भोपाल। भोपाल जिले के प्रत्याशियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल से असंतुष्ट और बागियों से बचाने के लिए गुहार की। शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में भोपाल जिले के भाजपा नेताओं की समीक्षा बैठक ले रहे थे।
बैठक का मकसद भोपाल की सातों सीटों के बारे में चुनावी फीड बैक लेना था। जिलाध्यक्ष आलोक शर्मा ने उन्हें एकएक सीट पर हार जीत के समीकरण बताएं। साथ ही उन्हें बूथवार पार्टी की तैयारियों से अवगत कराया।
एक भाजपा नेता ओम यादव ने रामलाल से शिकायत की कि भोपाल की एक सीटों पर बागी और असंतुष्ट नेता अधिकृत उम्मीदवार के पक्ष में काम नहीं कर रहे हैं। इससे अन्य कार्यकर्ताओं में ठीक संदेश नहीं जा रहा है। इस पर रामलाल ने जिलाध्यक्ष आलोक से तथ्यों के बारे में पता लगाने के लिए कहा है। बैठक में पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी की सभा के बारे में चर्चा की गई। इस बारे में शनिवार को विशेष रूप से बैठक बुलाई गई है।