भोपाल। हम उसे वोट करना पसंद करेंगे जो ऐसा यंग हो, उसका पॉलिटिकल बैकग्राउंड साफ हो, वो सामाजिक हो साथ ही युवाओं से जुड़े मुद्दों पर काम कर सके। यह कहना है उन युवाओं का जो प्रायवेट सेक्टर में कार्यरत हैं।
इसके अलावा वे बढ़ते रेप केसेस को लेकर भी फिक्रमंद हैं। वे चाहते हैं कि
- प्रत्याशी सोशल इश्यूज पर भी काम करे।
- प्रत्याशी ऐसा हो जो एजुकेटेड हो, न कि अनपढ़।
- इसके साथ ही वो ईमानदार नेता हो,
- उसका बैकग्राउंड सही हो,
- डाउन टू अर्थ हो,
- काम अच्छा करे।
ऐसा न हो कि वादा करके बैक हो जाए, क्योंकि सभी नेता चुनाव से पहले वादे तो करते हैं, पर उन्हें निभाने वाले कम ही होते हैं।
यूथ की इस रायशुमारी पर आपकी प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित हैं। कृपया नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करें।