भोपाल। नासिक और इगतपुरी के बीच मंगला एक्सप्रेस के आधा दर्जन कोच के डीरेल हो जाने के कारण शनिवार को मुंबई की ओर से आने वाली ट्रेनें चार घंटे से ज्यादा की देरी से आने की संभावना है।
ट्रेन नंबर 12137 सीएसटी-फीरोजपुर पंजाबमेल, 11058 एलटीटी-अमृतसर एक्सप्रेस और 11015 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस को बदले हुए रूट से भोपाल की ओर रवाना किया गया है। इस कारण इन गाड़ियों के चार घंटे से ज्यादा की देरी से भोपाल पहुंचने की संभावना है। वहीं, भोपाल से शुक्रवार को मुंबई की ओर रवाना की गईं पंजाब मेल, हबीबगंज-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस और मंगला एक्सप्रेस भी बदले हुए रूट से चलाए जाने के कारण अपने गंतव्य तक देरी से पहुंचेंगी। इस घटना में मृत व घायल यात्रियों में भोपाल से कोई नहीं है।
यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर: यात्रियों को किसी किस्म की दिक्कत होने या सूचना देने के लिए रेलवे ने विभिन्न स्थानों के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। वे नंबर इस प्रकार हैं।
स्टेशन हेल्पलाइन नंबर
भोपाल 0755-4001608
मनमाड़ 02591-222345
जलगांव 0257-2229664
भुसावल 02582-222286
खंडवा 0733-2250447
मध्य रेलवे के सीनियर जनसंपर्क अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि कुल 26 लोग इस घटना में घायल हुए हैं। उनमें से अधिकतर को प्रारंभिक उपचार के बाद स्पेशल ट्रेन से उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। श्री जैन के अनुसार