भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर दो अगले सप्ताह से बंद रहेगा। इस दौरान यहां आने वाली 41 गाडिय़ों को प्लेटफॉर्म नंबर 4 व 5 पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस कारण यात्रियों को एक महीने तक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
गाडिय़ों का प्लेटफॉर्म बदले जाने के कारण इटारसी की ओर से आने वाली गाडिय़ां मामूली लेट भी आने की संभावना रहेगी। आउटर से इन गाडिय़ों को अंदर तक लाने के दौरान पटरियां बदलना पड़ेगा। इसमें कुछ 3 से 5 मिनट का अतिरिक्त समय लगेगा।
स्टेशन प्रबंधक प्रदीप सिंह ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेनें धोने के लिए एक करोड़ दस लाख रुपए की लागत से वाशिंग एप्रिन का निर्माण किया जा रहा है। इसी वजह 41 ट्रेनों के प्लेटफॉर्मों में बदलाव किया जाएगा। वर्तमान में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर नया वाशिंग एप्रिन है। इस पर दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों में पानी भरने और सफाई का काम किया जाता है।