Upcoming IPO: 11000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली मुंबई की कंपनी का सार्वजनिक प्रस्ताव

0
मुंबई की कंपनी ने पिछले 20 साल में भारत के सात राज्यों में 7 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा लिए हैं और पिछले साल 11000 करोड़ का कारोबार किया है। यही समय है जब कंपनी का वैल्यूएशन, मैनेजमेंट की क्षमता और भविष्य की संभावनाओं का आकलन किया जा सकता है। यदि कंपनी दमदार है तो आईपीओ के माध्यम से निवेश करने वालों को (LONG TERM INVESTMENT) अच्छा फायदा हो सकता है। 

About JSW Cement Ltd

इस कंपनी की स्थापना सन 2006 में हुई थी। ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में है और Sajjan Jindal, Parth Jindal, Sangita Jindal, Adarsh Advisory Services Private Limited and Sajjan Jindal Family Trust कंपनी के प्रमोटर्स हैं। यह कंपनी JSW Group का हिस्सा है और ग्रीन सीमेंट की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो में Portland Slag Cement (PSC), Ground Granulated Blast Furnace Slag (GGBS), and Composite Cement शामिल है। अपने डॉक्यूमेंट में कंपनी ने बताया है कि भारत में उसके टोटल 7 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है जिसमें से एक क्लिंकर यूनिट, दूसरी इंटीग्रेटेड यूनिट और बाकी पांच ग्राइंडिंग यूनिट हैं। 

Manufacturing plants

  • Andhra Pradesh (Nandyal plant), 
  • Karnataka (Vijayanagar plant), 
  • Tamil Nadu (Salem plant), 
  • Maharashtra (Dolvi plant), 
  • West Bengal (Salboni plant), and 
  • Odisha 
  • (Jajpur plant and the majority-owned Shiva Cement Limited clinker unit). 
मैनेजमेंट ने बताया कि, 31 March 2024 की स्थिति में कंपनी के पास 5,043 dealers, 10,412 sub-dealers, and 164 warehouses का विशाल नेटवर्क था। (कृपया नोट कीजिए कंपनी ने 31 मार्च 2025 की स्थिति नहीं बताई जबकि आईपीओ 7 अगस्त 2025 को ओपन होने वाला है।)। 

JSW Cement Limited Financial

कंपनी ने 31 मार्च 2024 तक की ही आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। 1 अप्रैल 2024 से लेकर 31 मार्च 2025 तक कंपनी के अंदर ऐसा क्या हुआ है जो कंपनी बताना नहीं चाहती। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए यह जानना जरूरी है। 1 अप्रैल 2022 से लेकर 31 मार्च 2024 तक कंपनी का प्रदर्शन कुछ इस प्रकार रहा है:-
Assets: 10.47%
Total Income: 12.18%
Profit After Tax: -48.57%
Net Worth: 7.58%
Reserves and Surplus: 13.66%
Total Borrowing: 12.35%
कंपनी का प्रॉफिट 232 करोड़ से घटकर 62 करोड़ रह गया है। शायद 31 मार्च 2025 की स्थिति में कंपनी घाटे में है। इसलिए आईपीओ के डॉक्यूमेंट में कंपनी ने 31 मार्च 2025 की स्थिति को बड़ी चतुराई के साथ छुपा लिया है। 

JSW Cement IPO: opening, closing, allotment, listing, date

IPO Open Date - Thu, Aug 7, 2025
IPO Close Date - Mon, Aug 11, 2025
Tentative Allotment - Tue, Aug 12, 2025
Initiation of Refunds - Wed, Aug 13, 2025
Credit of Shares to Demat - Wed, Aug 13, 2025
Tentative Listing Date - Thu, Aug 14, 2025 

JSW Cement IPO: Investment and GMP

कंपनी ने अभी अपना आईपीओ प्राइस ओपन नहीं किया है। स्टॉक मार्केट में कंपनी का आज पहला दिन है और कंपनी ने सिर्फ अपनी डेट शीट ओपन की है। क्योंकि आईपीओ प्राइस ओपन नहीं हुआ है और पहला दिन है इसलिए ग्रे मार्केट में भी कंपनी का मूल्यांकन नहीं हुआ है। 

JSW Cement IPO Apply or Not

IPO LISTING GAIN के विषय में तो आज विचार कर नहीं सकते हैं। जब कौन होगा तब पता चलेगा। लेकिन एक बात ध्यान देने वाली है कि कंपनी ने 1 अप्रैल 2024 से लेकर 31 मार्च 2025 तक के आंकड़े प्रस्तुत नहीं किए हैं। कंपनी का प्रॉफिट लगातार कम हो रहा है और शायद आज की तारीख में कंपनी घाटे में है। यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि 3600 करोड़ के आईपीओ में 2000 करोड़ ऑफर फॉर सेल है। यानी कि पुराने इन्वेस्टर्स अपना पैसा निकाल कर कंपनी से बाहर जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!