Google NotebookLM: दो नए फीचर्स जो आपके एक्सपीरियंस को शानदार बना देंगे

Google ने स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स की उस प्रॉब्लम को सॉल्व कर दिया है, जो ChatGPT की शुरुआत से आ रही थी। NotebookLM के अंदर स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को वह सब कुछ मिल रहा है जो उन्हें चाहिए और प्राइवेसी की शर्त पर चाहिए। गूगल ने NotebookLM के अंदर दो नए फीचर्स रोल आउट कर दिए हैं। यह आपके एक्सपीरियंस को और ज्यादा शानदार बना देंगे। यदि आप अभी भी NotebookLM के बारे में नहीं जानते तो संक्षिप्त में समझ लीजिए:- 

Google NotebookLM क्या है 

Google NotebookLM एक ऐसा AI असिस्टेंट है जो सिर्फ आपके लिए काम करता है। ChatGPT हो या Google Gamini, सभी प्रकार के AI सॉफ्टवेयर आपके सवालों का जवाब तो देते हैं परंतु उनके उत्तर में इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियां शामिल होती हैं। यहां आपके सवाल और डिस्कशन भी पर्सनल नहीं होते। आप जो कुछ भी चैट करते हैं उसके आधार पर AI सीखना है और आपके बाद वाले व्यक्ति को अपडेट जानकारी देता है। कई बार ऐसा होता है जब आप AI से कुछ जानना तो चाहते हैं परंतु अपने डिस्कशन को प्राइवेट रखना चाहते हैं। NotebookLM आपकी इस मनोकामना को पूरा करता है। NotebookLM केवल उतने ही सोर्स पर काम करता है जो आपके द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। यह कोई पीडीएफ फाइल, इमेज, कोई वीडियो या टेक्स्ट हो सकता है। NotebookLM आपके सारे प्रश्नों के उत्तर आपके द्वारा दिए गए डाटा से ही उपलब्ध करवाता है। जैसे एक विद्यार्थी को उसकी किताब में से ही उसके प्रश्नों के उत्तर देता है और एक प्रोफेशनल को उसके डेटाबेस में से ही प्रेजेंटेशन बना कर देता है। 

Google NotebookLM: Now rolling out Video Overviews

यह बड़ा ही शानदार फीचर है। अब आप किसी भी सब्जेक्ट का Video Overviews ले सकते हैं। उदाहरण के लिए आप कोई पीडीएफ फाइल अपलोड करते हैं। NotebookLM आपके आदेश के अनुसार आपकी भाषा में PDF फाइल में उपलब्ध कंटेंट को Text फॉर्मेट में प्रस्तुत कर देता है। इस फीचर से पहले आपको उसे पढ़ना पड़ता था लेकिन अब Video Overviews का उपयोग करके आप इस कंटेंट को वीडियो फॉर्मेट में देख सकते हैं और सुन सकते हैं। कुछ ही देर में NotebookLM आपके सब्जेक्ट का वीडियो तैयार कर देता है। यह बेहद शानदार इसलिए है क्योंकि वीडियो सिर्फ आप तक लिमिटेड होता है। 

Google NotebookLM: New upgrades to the Studio

पूरे स्टूडियो पैनल को नया रूप दे दिया गया है। आज से पहले तक जो भी लिमिटेशन थी उन्हें खत्म कर दिया गया है। अब आप अपनी एक ही नोटबुक में कई स्टूडियो आउटपुट बना सकते हैं और स्टोर करके रख सकते हैं। इसके कारण आपकी लर्निंग और ज्यादा एक्साइटेड हो जाएगी। 

यदि आपने अब तक Google NotebookLM को ट्राई करके नहीं देखा है तो एक बार सभी फीचर्स का उपयोग करके देखिए। आपको इसके इतने सारे उपयोग समझ में आ जाएंगे, जो समय की कमी के कारण मैं यहां पर नहीं बता पाया हूं। ✒ कपिल शर्मा (MTech)। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!