अस्पताल में राहुल के आने की खबर से व्यवस्थायें थीं चाक चौबंद

दतिया। रतनगढ़ हादसे के बाद अचानक राहुल गांधी के ग्वालियर दौरे के साथ दतिया का दौरा भी घोषित होने से प्रशासन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था अस्पताल एवं रास्ते के रूठ पर करनी पड़ी। आई.जी. एस.एम. अफजल, कमांडेंट आर.पी. सिंह, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी सुबह से व्यवस्था में लगे रहे, पहले सुबह 9 बजे का कार्यक्रम आया।
बाद में करीब ढाई बजे का कार्यक्रम आया, लेकिन ग्वालियर की सभा लेट होने की बजह से संभवतः पहले ग्वालियर की भीड़ को सम्बोधित कर राहुल गांधी हेलीकाप्टर से दतिया आये। हेलीपेड पर स्वागत के बाद दतिया अस्पताल में पीडि़तों के बीच पहुंचकर उनका हालचाल जाना और सांत्वाना दी उनके साथ श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री, श्री कांतिलाल भूरिया, श्री अजयसिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि साथ थे। पीडि़त मरीज काग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को अपने बीच पाकर अपने दुख दर्द बताने लगे। अस्पताल में भर्ती मरीजों के पलंग के पास व्यक्तिगत रूप से जाकर राहुल गांधी ने जब मरीजों को ढांढ़स बंधाया तो कई मरीज भावुक हो उठे। अस्पताल में व्यवस्थायें सुरक्षा आदि चाक चैबंद थे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !