भोपाल। अस्पतालों में इलाज के लिए कैशलेस की सुविधा लागू होना चाहिए। वीआईपी मूवमेंट के दौरान होने प्रभावित होने वाले यातायात से आम लोगों को राहत दी जाएं। इसके अलावा स्कूलों के शिक्षा स्तर में प्रदेश भर में एकरूपता होना चाहिए।
राजधानी के गिने-चुने लोगों ने इस तरह के सुझाव भाजपा घोषणा पत्र समिति को दिए। सोमवार को समिति की टीम की बैठक भोपाल में हुई। समिति की टीम ने भोपाल संभाग के प्रबुद्धजनों, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों से भेंट की और चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किए जाने के लिए रचनात्मक और बहुमूल्य सुझाव दिए।
प्रबुद्धजनों की बैठक में बड़ी संख्या में वरिष्ठ समाजसेवी, व्यापारी, उद्योगपतियों, स्वंयसेवी संगठन, कर्मचारी संगठन, महिला संगठन, सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी संगठन, चिकित्सक संगठन, तकनीकी कंसलटेंट, आईटी कंसलटेंट एवं छात्र संगठन सहित अन्य संस्थाओं ने विकसित मध्यप्रदेश के लिए अपने अपने रचनात्मक सुझाव प्रस्तुत किए। समिति के संयोजक विक्रम वर्मा, समिति के समन्वयक डॉ. दीपक विजयवर्गीय, समिति सदस्य विजेश लुनावत, शैलेंद्र शर्मा, विकास बोन्द्रिया ने चुनाव घोषणा पत्र के लिए दिए गए सुझावों पर विस्तार से चर्चा की और विचार दर्ज किए।