भोपाल। पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने सोमवार को अरेरा हिल्स स्थित निर्माण भवन के सामने जमकर नारेबाजी की। मप्र कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन का नेतृत्व अशोक पांडे कर रहे थे।
श्री पांडे के मुताबिक, राजधानी के सभी पीडब्ल्यूडी दफ्तरों के कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी में शासन के सेवा भर्ती नियम-2013 का पालन नहीं किया जा रहा है। संघ ने चेताया कि यदि उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया गया, तो आंदोलन जारी रहेगा।