यदि कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह चड्डा को शर्म आती हो तो माफी मांगना चाहिए: आहूजा

भोपाल। बीजेपी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के नगर संयोजक कमल आहूजा का आरोप है कि इंदौर कांग्रेस के नेता बद्तमीजी और बेहूदगी पर उतार आए हैं उन्होंने भरी सभा में एक निर्वाचित महिला विधायक को अपमानित करने का प्रयास किया है।

श्री आहूजा का कहना है कि इस तरह की भाषणबाजी करते वो भाजपाईयों को आक्रोशित करना चाहते हैं ताकि हम प्रतिक्रिया करें और उन्हें बीजेपी पर आरोप लगाने का एक और अवसर मिल जाए। श्री आहूजा ने कहा कि हम सहनशील हैं परंतु कायर नहीं है और ऐसी गतिविधियों का जवाब देना आता है।

सनद रहे कि विगत दिनों इन्दौर में कांग्रेस के साथियों ने मध्यप्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत श्री लक्ष्मण सिंह जी गौड़ की पत्नी और इंदौर के क्षेत्र क्र.4 से वर्तमान में विधायक श्रीमती मालिनी जी गौड़ के खिलाफ धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पार्षद सुरजीत सिंह महोदय ने कहा की इनके पति के नहीं रहने पर ये सफ़ेद साडी पहनकर जीती और विधायक बन गयीं।

श्री आहूजा का कहना है कि विकृत और घटिया मानसिकता की बीमारी से ग्रसित कांग्रेस के नेता अपने स्तरहीन बयानों से स्वयं ही सिद्ध कर देते है की दिखावे के लिए सफ़ेद खादी पहनने वाले कांग्रेस के नेता अन्दर से कितने काले है. आहूजा ने कहा है की यदि सुरजीत सिंह चड्डा को भारतीय संस्कारों का जरा भी ज्ञान है तो उन्हें अपने बोल-वचनों पर तुरंत माफ़ी मांगनी चहिये।



If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!