भोपाल। मप्र गृह निर्माण मंडल कर्मचारी संघ के बैनर तले हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों ने प्रदेशभर में सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया। सभी संभागीय मुख्यालयों के अलावा राजधानी में पर्यावास भवन स्थित मुख्यालय पर कर्मचारियों ने नारेबाजी की।
संघ के अध्यक्ष बलवंत सिंह रघुवंशी के मुताबिक, उनकी सात सूत्रीय मांगें हैं, जिन पर सरकार ध्यान नहीं दे रही। इनमें छठवां वेतनमान लागू करने, 10 साल से कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने आदि शामिल हैं। संघ पिछले 10 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहा है।
सोमवार को प्रदेशभर के मुख्यालयों पर करीब 1700 कर्मचारी हड़ताल पर बैठे। भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए संघ के अध्यक्ष श्री रघुवंशी ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों का जल्द निराकरण नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।