भोपाल. राजधानी में अगले सत्र से पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी खुलने जा रही है। हाल ही में मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग व यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून के बीच यूनिवर्सिटी खोलने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए गए।
आयोग के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश पाण्डे ने बताया कि पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के लिए अचारपुरा में सरकारी जमीन चयनित की गई है। मंगलवार को होने वाली बैठक में इस यूनिवर्सिटी की स्थापना को मंजूरी दे दी जाएगी।
यूनिवर्सिटी में अगले सत्र से अकादमिक कार्य शुरू हो जाएगा। डॉ. पाण्डे के अनुसार यूनिवर्सिटी द्वारा ऑयल एंड गैस मार्केटिंग, ऑटो मार्केटिंग, लॉजिस्टिक, एविएशन में बीबीए तथा ऑयल एंड गैस मैनेजमेंट, पॉवर मैनेजमेंट, इंफॉरमेशन सिस्टम मैनेजमेंट, एविएशन मैनेजमेंट, पोर्ट एंड शिपिंग मैनेजमेंट, एनर्जी ट्रेडिंग आदि में एमबीए कोर्स संचालित करती है।