बेगमगंज। जिले के बेगमगंज शहर में सिलवानी बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र के 218 पोलिंग बूथ के 20-20 सदस्यों कुल 4360 कार्यकर्ताओं के चुनाव प्रबंधन के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने पिछले चुनाव में भाजपा के पराजित प्रत्याशी ठा. रामपाल सिंह अध्यक्ष मप्र हाउसिंग बोर्ड को मय ब्याज सहित वोट देकर विधानसभा चुनाव में जिताने की अपील की।
सांसद सुषमा की घोषणा से सम्मेलन में पहले तो सन्नाटा छा गया फिर रामपाल सिंह समर्थकों ने तालियां बजाकर इस बात का स्वागत किया। इस बीच एक युवक ने नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद का नारा लगाया लेकिन उसका प्रतिउत्तर किसी ने नहीं दिया। सन्नाटा छाया रहा। वहीं मंच के पीछे लगे बड़े बैनर से नरेन्द्र मोदी का फोटो नदारद था। किसी भी बैनर पोस्टर पर नरेन्द्र मोदी का फोटो नहीं था।
आज के सम्मेलन में भाजपा के वर्तमान विधायक देवेन्द्र पटेल को आमंत्रित नहीं किए जाने और भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष शिखरचंद जैन के नहीं पहुंचने पर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। अभी भाजपा ने किसी को प्रत्याशी घोषित नहीं किया फिर भी सांसद सुषमा स्वराज ने ठा.रामपाल सिंह का नाम घोषित करते हुए क्षेत्र में सरगर्मी बढ़ा दी है।
नरेन्द्र मोदी की ताजपोशी के समय मंच पर आपका उदास चेहरा चुगली कर रहा था क्या आप भाजपा के इस फैसले से संतुष्ट नहीं है इस सवाल को टालते हुए सुषमा स्वराज ने बस इतना ही कहा अभी कुछ नहीं कहूंगी। पत्रकारों के सवालों से बचने के लिए उन्होने अपनी टाटा सफारी कार के शीशे बंद करवा लिए और गाड़ी आगे बढ़वा दी। कई पत्रकार उनके पीछे पीछे माइक आईडी लेकर दौड़े लेकिन वह नहीं रूकी बल्कि एमपी एग्रो कार्पोरेशन के चैयरमेन रामकिशन चौहान ने एक न्यूज के स्ट्रंगर हुज्जत भी की।
इधर युवा कांग्रेस के करीब चार पांच सौ कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया और सांसद सुषमा स्वराज को मप्र हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाई जा रही कालोनी के भूमि पूजन शिलान्यास के लिए नहीं जाने देने के लिए तब तक घेराबंदी रखी जब तक वह वापिस नहीं लौट गई।
इस बीच बेगमगंज पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था पुलिस ने युवा कांग्रेसियों को चारों तरफ से घेरा बंदी कर तब तक रोके रखा जब तक सुषमा स्वराज वापिस भोपाल के लिए रवाना नहीं हो गई। बाद में रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय नारेबाजी करते हुए पहुंचे युवा कांग्रेसियों ने एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम ओपी सोनी को सौंपा।