भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित पीएमटी में हुए फर्जीवाड़े के विरोध में एनएसयूआई ने शुक्रवार को मंडल में प्रदर्शन किया। करीब एक दर्जन कार्यकर्ता परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज त्रिवेदी को हटाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मी कांत शर्मा का पुलता भी फूंका।
प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मुख्य गेट से अंदर घुसने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि एक सप्ताह में शासन द्वारा मांगे नहीं मानी जाती हैं तो उच्च शिक्षा मंत्री के घर का घेराव किया जाएगा।