भोपाल। नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट वीकली आफ सभी को मिलता है परंतु पुलिस विभाग के कर्मचारियों को... ऐसा कुछ भी नहीं मिलता। जी हां, इसके अलावा भी कई चौंकाने वाले व्यवस्थागत अत्याचार हो रहे हैं पुलिसवालों पर, परंतु अब उन्हें कम से कम एक मंथली आफ तो मिलना तय हो गया है।
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने थानों में पदस्थ पुलिस स्टाफ को माह में कम से कम एक दिन का अवकाश देने के निर्देश दिये हैं। गृह मंत्री ने यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में माह अगस्त, 2013 से लागू करने के लिए निर्देशित किया है।