भोपाल। आज जहां इंडस्ट्री में कई मॉडल और कई सुदंर लड़कियां अभिनेत्री बनने की चाह में मुंबई आती है। वहीं पूर्व मिस इंडिया रह चुकी मॉडल मध्यप्रदेश की नेहा हिंगे ने सोचा भी नहीं था कि वे इतनी जल्दी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी। नेहा की इंडस्ट्री में आने की कहानी भी बड़ी ही दिलचस्प है।
मध्यप्रदेश की सॉफ्टवेयर इंजीनियर नेहा ने 2010 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का टाइटल जीता था। इस टाइटल को जीतने के बाद ही नेहा को फिल्म ‘लव यू सोनियो’ का ऑफर मिला। सुंदरता के साथ ही नेहा एक बेहद ही होशियार और समझदार लड़की है। साथ ही उनका अकेडमिक बैकग्राउंड भी काफी अच्छा है।
आपको बता दें कि ‘लव यू सोनियो’ के निर्देशक जो. राजन को निर्देशक मधुर भंडारकर ने ही नेहा का नाम सुझाया था। जिन्होंने नेहा को एक ब्यूटी पेजेंट कॉम्पीटिशन में नोटिस किया था। इस फिल्म में नेहा एक पंजाबी लड़की सोनियो के किरदार में है। जो बेहद ही जिंदादिल और पॉजीटिव एनर्जी वाली लड़की है।
नेहा ने फिल्म के निर्देशक को अपनी अभिनय क्षमता और सीखने की चाह से काफी इम्प्रेस किया है। निर्देशक जो. राजन का कहना है कि सुंदरता मात्र फिल्मों को पाने का एक जरिया है परंतु नेहा में सुंदरता के साथ-साथ डेडिकेशन और होशियारी भी है। जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो आपको लगेगा ही नहीं कि नेहा एक न्यूकमर हैं।
हार्वे इंडिया प्रोडक्शन्स और ऑडिसी कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस की हुई फिल्म ‘लव यू सोनियो’ जल्द ही 26 जुलाई को सिनेमाघरों में पहुंचने वाली है।
