भोपाल। बिलासपुर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के एक संविदा लेक्चरर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फेक आईडी बना रखी है। वो इसे सक्सेसफुली आपरेट कर रहा था परंतु इसी ओवरकान्फीडेंस में उसने कुछ और फेकआईडी बना डालीं और गिरफ्तार हो गया।
बिलासपुर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक विभाग में बीटेक की छात्राओं के फर्जी आईडी फेसबुक और फ्लिकर पर बनाए गए। इसमें छात्राओं को कॉल गर्ल बताते हुए अश्लील फोटो अपलोड किए गए।
उनके साथ परिजनों तक के कॉन्टेक्ट नंबर डाल दिए गए थे। इतना ही नहीं सीआईडी अफसर की बेटी का भी फर्जी प्रोफाइल क्रिएट किया गया। उसने पिता को इसकी जानकारी दी। इस पर सीआईडी की साइबर क्राइम सेल ने जांच शुरू की। तीन महीने की छानबीन के बाद खुलासा हुआ कि यह कारनामा कॉलेज में संविदा लेक्चरर खिलावन कुमार भारती का है।
आरोपी खिलावन कुमार भारती अपने कारनामों को अंजाम देने के बाद सिम बदल लेता था। ऐसे में सीआईडी को उसकी सही लोकेशन तो मिल जाती लेकिन टीम जब वहां पहुंचती तो वह गायब हो जाता। सीआईडी ने भिलाई सेक्टर-६ के रशियन ब्लॉक में रहने वाले खिलावन के भाई का फोन नंबर ढूंढ़ा। उससे कहा गया कि खिलावन के लिए बहन का रिश्ता है, इस बारे में बातचीत करनी है। उसके भाई ने बताया कि खिलावन के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है तो आप पर कैसे भरोसा करें। सीआईडी ने किसी तरह उसे भरोसे में लिया। फिर उसने बताया कि 26 जुलाई को दुर्ग जिला कोर्ट में आएगा, वहां बात कर सकते हैं।
योजना के अनुसार सीआईडी ने उसे कोर्ट से निकलते ही धर-दबोचा। कहने लगा कि उसके पास मोबाइल नहीं है। फिर बताया कि बाइक की डिक्की में है लेकिन टूल बॉक्स से बंद हालत में मिला। इसके बाद उसके भाई के घर से कम्प्यूटर हार्डडिस्क जब्त की गई। अधिकारी उसे दुर्ग से 70 किमी दूर अर्जुदा थाना क्षेत्र के माहुद गांव लेकर पहुंचे। उसके घर से लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए। आईटी एक्ट 66,67 के तहत अपराध सिद्ध होने पर आरोपी को सात साल जेल और दस लाख रुपए जुर्माना होगा। कार्रवाई में सीआईडी इंस्पेक्टर केबी सिंह और ओम प्रकाश शर्मा भी शामिल थे।
सीएम शिवराज के नाम पर भी फर्जी आईडी
खिलावन कुमार भारती के खिलाफ आईटी एक्ट 66, 67 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उसने फेसबुक पर कई छात्राओं का फेक और अश्लील प्रोफाइल बनाया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पता चला है कि उसने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी फेक प्रोफाइल बनाया है।