भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा कि क्या वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में खर्चा सुधीर शर्मा की कंपनी ने ‘आपरेशन विजय‘ के नाम से उठाया था। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग की अपे्रजल रिपोर्ट में इस खुलासे के बाद मुख्यमंत्री को यह भी बताना चाहिए कि इसकी जानकारी उन्होंने चुनाव आयोग को दी थी।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सहित पूरी शिवराज सरकार, भाजपा, आरएसएस के लोग आयकर विभाग की रिपोर्ट से बेनकाब हो चुके है। अब वे अनर्गल आरोप लगाकर उनने चेहरे पर लगी कालिख को छुपाने का जो प्रयास कर रहे हैं वह खिसियानी बिल्ली की कोशिश है लेकिन इससे उसका बचाव नहीं होने वाला उसे प्रदेश की जनता को जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा आरोप न लगाए बल्कि आयकर विभाग के तथ्य पूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप का जवाब दे।
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि आयकर रिपोर्ट के हवाले से भारतीय जनता पार्टी के दो मंत्री, भाजपा सांसद और आरएसएस के दिग्गजों के नाम आने के बाद अब भ्रष्टाचार के असली किरदार अपने दामन बचाने के लिए जवाब देने के बजाए अनर्गल आरोपों पर उतरकर भ्रष्टाचार के मुद्दे से ध्यान बांटने की कोशिश कर रहे है। श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव के बाद भाजपा के भ्रष्टाचार का यह बड़ा मामला सामने आने से पूरी भाजपा सरकार भयभीत हो गई है।
उन्होंने कहा कि चूंकि भाजपा और उनकी सरकार के सभी शीर्ष किरदार भ्रष्टाचार में लिप्त है इसलिए भ्रष्ट मुख्यमंत्री और मंत्रियों का साथ देना उनकी मजबूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के मुंह से लोकतंत्र कमजोर करने की बात अच्छी नहीं लगती क्योंकि 11 जुलाई 2013 को मध्यप्रदेश विधानसभा में जो हुआ उससे यह सामने आ गया है कि भाजपा को लोकतंत्र पर कोई विश्वास नहीं है।