अनूपपुर। जैतहरी थाना पुलिस ने पिछले तीन दिनों से घायलावस्था में लापता हुए युवक की तालाश में सोमवार को तिपान नदी के पथरघटा स्थान से लाश को खोज निकाला। पुलिस को यह सफलता सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे प्राप्त हुई। खोज के दौरान लाश पत्थरों के बीच अटका पड़ा था। पुलिस ने लाश निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार लाश अधिक गल चुकी थी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के इंतजार में है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। वहीं पुलिस झड़प में शामिल तीसरे युवक आधार सिंह से पूछताछ कर और जानकारी एकत्रित कर रही है। गौरतलब है कि लहसुना गांव में गुरूवार को तीन दोस्तों के बीच बाइक खरीदी को लेकर झड़प हो गई थी। तीनों ही दोस्त रानीतालाब स्थित पूरन सिंह के यहां सेकेंड हैंड बाईक खरीदने के लिए आए हुए थे। लेकिन बाद की घटना में सम्बंध में कोई जानकारी नहीं मिल रही है कि युवक को कैसे नदी में फेंका गया या फिर झड़प की क्या बजह रही।
उल्लेखनीय है कि इस झड़प में एक युवक घायल हो गया था, जिसका शहडोल अस्पताल में उपचार जारी है। जबकि झपड़ के बाद से एक युवक गायब हो गया था। संदेह में लिए गए युवक से पूछताछ पर युवक का कहना है कि वाइक खरीदकर लौटते समय तीनों बाइक सहित नदी पुलिस के पास गिर गए थे। जहां दो की जानकारी उन्हें है लेकिन तीसरा कहां गया उन्हें जानकारी नहीं है।