इछावर। मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चैहान ने 11 जून को सीहोर जिले में अटल ज्योति अभियान का समारोहपूर्वक शुभांरभ किया था लेकिन उन्ही के इस जिले में तो अभियान की शुरूआत के बाद बिजली के हालात और भी बदतर हो गए है यहां वर्तमान में ज्योति गुल और अधेंरा अटल दिखाई दे रहा है।
पिछले 8 माह से जो लाईट इछावर मंे झपकती भी नही थी अब दिन में 4.5 घंटे गायब रहती है लोगो का कहना है कि एक तरफ प्रदेश सरकार 24 घंटे लाईट देने का दावा कर रही है और दूसरी तरफ बिजली की आंख मिचैली के कारण नागरिकों का जीना मुहाल है ग्रामीण क्षेत्रों में तो हाल ओर भी बदतर है ग्राम पालखेडी सेमलीजदीद नरसिहंखेडा लसूडियागोयल सहित करीब एक दर्जन गांव पिछले एक सप्ताह से पूरी तरह अध्ंाकार में डूबे हुए है इसके पीछे विधुत विभाग की लापरवाही प्रमुख कारण के रूप मंे उभर कर सामने आई है कही तार टूटे पडे़ है तो कही पोल उखडे हुए और कहीं ट्रांसफार्मर जले हुए है ग्राम पालखेडी एंव सेमलीजदीद के ग्रामीणों की सब्र का बांध जब टूटा तो उन्होने कल विधुत विभाग कार्यालय इछावर पहुंच जमकर हंगामा किया विभाग के एई विनय गुप्ता ने लापरवाहियों को छिपाते हुए ग्रामीणों पर विधुत बिलों की राशि बकाया होने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।
ग्रामीण बताते है कि विभाग लाईट देने में अक्षम साबित हो रहा है अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए तरह तरह के बहाने बनाते हुए दोष उल्टा उपभोक्ताओं पर मंठ रहा है इसी वजह से देड़ माह बाद भी इछावर तहसील में लोग अटल ज्योति अभियान से वंचित है।