भिंड। मध्यप्रदेश मे भिण्ड जिले मे एक 17 वर्षीय, लडकी के साथ बलात्कार करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है अभी आरोपी फरार है।
गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि ग्राम बंजारे का पुरा निवासी 17 वर्षीय युवती तीन दिन से बुखार से पीडित थी। कल रात्रि को उसके माता पिता और भाई ने उसे गोहद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर को दिखाया लेकिन वापसी मे वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी गांव का एक व्यक्ति घनश्याम उसे मिल गया जो बाइक से गांव जा रहा था।
युवती के पिता ने युवती और उसके 12 वर्षीय भाई को बाइक पर बिठा दिया। रास्ते में लडकी बाइक से गिर गई तो घनश्याम ने उसके भाई से कहा कि वह अपने माता पिता को बुलाकर लाए तभी गांव पहुंच पायेंगे। वह अपनी बहन को घनश्याम के पास छोडकर गया तभी घनश्याम लडकी को खेत में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। देर रात्रि जब लडकी घर पहुंची तो घटना की जानकारी घर वालों को दी।
पुलिस के अनुसार आज सुबह युवती का मेडीकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी घनश्याम के खिलाफ बलात्कार का अपराध दर्ज कर लिया है।
8वीं के छात्र ने पहली कक्षा में पढ़ने वाली मासूम से किया...
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक मासूम बालिका को उसी के विद्यालय की आठवीं कक्षा के नाबालिग छात्र ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, चंदनगर थाना क्षेत्र के ज्योबा गांव के माध्यमिक विद्यालय की पहली कक्षा में पढ़ने वाली मासूम बालिका से आठवीं के छात्र ने बलात्कार किया।