नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव में जाने वाले पांच राज्यों के नेताओं को आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों से दूरी बनाने के निर्देश दिए हैं। राहुल ने कांग्रेस महासचिवों के साथ ही दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व मिजोरम के प्रभारियों और स्क्रीनिंग कमेटी के प्रभारियों के साथ बैठक कर इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी की रणनीति पर बातचीत की।
राहुल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अदालतों द्वारा पहले ही सजा पाए और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को किसी भी सूरत में टिकट न मिलना सुनिश्चित किया जाए। माना जा रहा है कि हाल में कोर्ट द्वारा राजनीति के अपराधीकरण को रोकने के निर्देश के मद्देनजर राहुल ने यह कदम उठाया है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नेताओं से यह भी कहा है कि प्रत्याशियों के चयन में ब्लॉक कांग्रेस की अहम भूमिका रखी जाए, क्योंकि इसके कार्यकर्ता अपने विधायक के सबसे नजदीक होते हैं और उसके बारे में अच्छे से जानते भी हैं।
राहुल पहले भी कह चुके हैं कि प्रत्याशी का चुनाव न तो दिल्ली से होना चाहिए और न ही राज्य के पार्टी मुख्यालय से। इसमें जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की राय शामिल होनी चाहिए।