भोपाल। हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान चार बच्चों की मौत हो जाने से बच्चों के परिजनों ने हंगामा मचाया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार अस्पताल में उपचार के दौरान 11 दिन की बेबी पुत्री सरिता, बेबी पुत्री संतोष एवं पूजा और अनन्या की मौत हो गई।
इनमें अनन्या एवं पूजा कुपोषित थीं और उनका दिमाग काम नहीं कर रहा था। हालांकि चिकित्सकों ने इन चारों बच्चियों को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। इधर परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चों के उपचार में चिकित्सकों ने लापरवाही बरती है यदि उपचार समय रहते किया जाता तो इन बच्चियों की जान बचाई जा सकती थी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी हमीदिया अस्पताल के बच्चा वार्ड में उपचार के दौरान कई बच्चों की मौत हो चुकी है। जिनमें एक बच्ची वार्मर मशीन में जल चुकी है। इसके बावजूद बच्चों के इलाज का उचित प्रबंधन करने में हमीदिया अस्पताल प्रशासन नाकाम रहा है।
परिजनों का कहना है कि बच्चों का जब उपचार चल रहा था तो उनकी हालत बिगड़ रही थी, लेकिन चिकित्सकों के ध्यान न देने के कारण बच्चों की मौत हुई है। बच्चों की मौत के बाद परिजनों द्वारा काफी देर तक हंगामा किया गया। इस दौरान काफी भीड़ जमा हो चुकी थी बाद में परिजनों को हमीदिया प्रबंधन द्वारा जांच करने का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ।