भोपाल। मध्यप्रदेश में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की वोटर-लिस्ट में मतदाताओं के नाम शामिल करवाने के लिये पोस्ट-ऑफिस और बैंकों को भी सक्रिय किया जायेगा। यह जानकारी आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में बैंकों के अधिकारियों और जिलों के पोस्ट-मास्टर के साथ आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग में दी गई।
चुनाव आयोग के निर्देश पर वोटर-लिस्ट में नाम शामिल करवाने से वंचित मतदाताओं को जागरूक करने की दृष्टि से हर-संभव उपाय किये जा रहे हैं। इस दिशा में मध्यप्रदेश के पोस्ट-मास्टर जनरल लेफ्टि. कर्नल डी.के.एस. चौहान और लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री डी.के. श्रीवास्तव, संस्थागत वित्त की संयुक्त संचालक सुश्री किरण सहित विभिन्न बैंक के अधिकारी और जिलों में स्वीप प्लॉन के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी आदि उपस्थित थे।
पोस्ट-मास्टर जनरल ने सभी जिलों को डाक-घरों में मतदाताओं को अपना नाम शामिल करवाने के लिये बैनर, पोस्टर लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक डाक-घर में उस निर्वाचन क्षेत्र के बूथ-लेवल ऑफीसर (बीएलओ) का नाम, टेलीफोन नम्बर भी दर्शाया जाये। जिलों के निर्वाचन अमले से पोस्ट-मास्टर को बीएलओ संबंधी जानकारी तत्काल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये। पोस्ट-मास्टर जिले के उप निर्वाचन अधिकारी से सम्पर्क कर सामग्री भी प्राप्त कर सकेंगे। पोस्ट-मास्टर जनरल ने डाक मत-पत्रों के कार्य को भी महत्वपूर्ण बताया तथा निर्देश दिये कि सभी पोस्ट-ऑफिस डाक मत-पत्र को संबंधित मतगणना केन्द्र तक पहुँचाने के प्रति सजग रहें। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में 8000 से अधिक डाक-घर हैं, जो विधानसभा चुनाव के कार्य में सहयोग करेंगे।
लीड बैंक की ओर से जिलों के अपने अमले को निर्वाचन कार्य के लिये पूरी तत्परता से जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया। एपिक-कार्ड में सुधार और मतदाता-सूची में नाम शामिल कराने जैसे कार्य में सभी बैंक मदद करेंगे। बैंक शाखाओं और एटीएम स्थल पर वोटर-लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिये पोस्टर-बैनर प्रदर्शित करने को कहा गया। बैंक में मतदाता-सूची में नाम देखने की सुविधा भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये। बस-स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों पर बैंक सुविधा केन्द्र स्थापित कर सकता है। बैंकों को कॉलेजों में वाद-विवाद, निबंध जैसी प्रतियोगिताएँ भी आयोजित करने का सुझाव दिया गया। सभी बैंक के पास बीएलओ संबंधी जानकारी भी होना चाहिये। वोटर-लिस्ट में नाम शामिल करवाने अथवा मतदाता परिचय-पत्र में सुधार के लिये पास-बुक में स्टिकर लगाने की समझाइश दी गई।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में स्वीप प्लॉन के नोडल ऑफीसर से चर्चा कर जिले की स्वीप प्लान कार्य-योजना तैयार करने के निर्देश दिये गये। कम मतदान वाले क्षेत्रों में विशेष गतिविधियाँ आयोजित करने को कहा गया। जनसंपर्क विभाग के अपर सचिव एवं अपर संचालक श्री लाजपत आहूजा ने जनसंपर्क अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करवाने तथा परिचय-पत्र में सुधार आदि के लिये केबल नेटवर्क एवं सिनेमा-घरों का उपयोग भी करने को कहा। प्रचार संबंधी गतिविधियों के लिये जिले के निर्वाचन अधिकारियों से सतत सम्पर्क बनाये रखने के भी उन्होंने निर्देश दिये।