सीहोर। भोपाल-इन्दौर मार्ग पर अंधाधुंध भागती यात्री बसों से हर हफ्ते नजराना वसूल कर उन्हें इसका मौखिक लाइसेंस देने वाली पुलिस को इसी लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा। एक यात्री बस ने पुलिस के गश्ती दल को ही उड़ा दिया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जावर पुलिस टीम भोपाल इन्दौर हाइवे पर जीप क्रमांक एमपी03 6882 से शनिवार की रात गश्त कर रही थी, करीब दो बजे विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए जीप को टक्कर मार दी जिससे पुलिस जीप का चालक नगर सैनिक लाखन सिंह और एएसआई चुन्नीलाल रैकवार गंभीर रुप से घायल हो गए।
जैसा कि हमशा होता रहा है, इस बार भी वैसा ही हुआ। जीप को उड़ा डालने के बाद भी यात्री बस चालक रुका नहीं, फरार हो गया और चूंकि हर चौकी, नाके पर हफ्ता सेट है इसलिए किसी ने उसे रोका भी नहीं। बस औपचारिकता पूरी करने के लिए पुलिस ने फरार यात्री बस के चालक पर प्रकरण दर्ज कर लिया।