भोपाल। एक बार फिर भोपालसमाचार.कॉम प्रभावी प्रमाणित हो गया। मण्डला में पिछले 4 महीने वेतन वितरित नहीं हुआ था, 16 अप्रैल को खबर प्रकाशित करने के बाद संविदा शिक्षकों और अध्यापकों के लिये आयुक्त आदिवासी विकास भोपाल ने वेतन आवंटन जारी कर दिया है।
राज्य अध्यापक संघ मप्र के जिला शाखा अध्यक्ष डी.के. सिंगौर ने सहायक आयुक्त को आवंटन की कापी उपलब्ध कराते हुये शीघ्र पुनर्वाटंन की मांग की है। उल्लेखनीय है कि जिले में कार्यरत अध्यापकों को विगत दिसम्बर माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ था वेतन को लेकर अध्यापकों और संविदा शिक्षकों में हाहाकार मचा हुआ था।
बमुश्किल कुछ ही अध्यापकों को जनवरी माह तक का वेतन भुगतान हो सका था। अध्यापकों और संविदा शिक्षकों को 3 और 4 माह से वेतन नहीं मिलने से इस वर्ग को घोर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था। वेतन के अभाव में अध्यापकों में घोर निराशा और आक्रोश व्याप्त था।
इस संदर्भ में भोपालसमाचार.कॉम ने 16 अप्रैल को 'पूरे प्रदेश में मचा है हाहाकार, मंडला में 4 माह से वेतन नहीं' खबर प्रकाशित की थी। राज्य अध्यापक संघ की जिला इकाई ने आयुक्त आदिवासी विकास भोपाल को मेल द्वारा पत्र भेजकर समस्या से अवगत कराया था एवं चेतावनी दी थी कि 10 दिवस के अंदर वेतन व्यवस्था नहीं होने पर अध्यापकों को आंदोलन के लिये विवश होना पडेगा।
अंतत: इस समस्या का समाधान निकला और 18 अप्रैल को आवंटन आदेश जारी हो गए। संघ ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संतोष शुक्ला से वेतन आवंटन के शीघ्र पुनर्वाटंन कर शीघ्र वेतन भुगतान कराने की मांग की है।
राज्य अध्यापक संघ मप्र के जिला शाखा अध्यक्ष डी.के. सिंगौर ने सहायक आयुक्त को आवंटन की कापी उपलब्ध कराते हुये शीघ्र पुनर्वाटंन की मांग की है। उल्लेखनीय है कि जिले में कार्यरत अध्यापकों को विगत दिसम्बर माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ था वेतन को लेकर अध्यापकों और संविदा शिक्षकों में हाहाकार मचा हुआ था।
बमुश्किल कुछ ही अध्यापकों को जनवरी माह तक का वेतन भुगतान हो सका था। अध्यापकों और संविदा शिक्षकों को 3 और 4 माह से वेतन नहीं मिलने से इस वर्ग को घोर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था। वेतन के अभाव में अध्यापकों में घोर निराशा और आक्रोश व्याप्त था।
इस संदर्भ में भोपालसमाचार.कॉम ने 16 अप्रैल को 'पूरे प्रदेश में मचा है हाहाकार, मंडला में 4 माह से वेतन नहीं' खबर प्रकाशित की थी। राज्य अध्यापक संघ की जिला इकाई ने आयुक्त आदिवासी विकास भोपाल को मेल द्वारा पत्र भेजकर समस्या से अवगत कराया था एवं चेतावनी दी थी कि 10 दिवस के अंदर वेतन व्यवस्था नहीं होने पर अध्यापकों को आंदोलन के लिये विवश होना पडेगा।
अंतत: इस समस्या का समाधान निकला और 18 अप्रैल को आवंटन आदेश जारी हो गए। संघ ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संतोष शुक्ला से वेतन आवंटन के शीघ्र पुनर्वाटंन कर शीघ्र वेतन भुगतान कराने की मांग की है।