पेट्रोल मूल्यवृद्धि: इंजेक्शन से खून क्यों निकाल रहे हो, सीधे गला रेत दो

भोपाल। एक बार फिर पेट्रोल एवं डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं। बार बार बढ़ रही इस मंहगाई से अब जनता त्रस्त हो गई है और उसके चेहरे पर झुंझलाहट साफ दिखाई दे रही है। इस मामले लेकर प्रतिक्रियाएं जानने पर भोपालसमाचार.कॉम की टीम राजधानी की सड़कों पर उतरी तो लोगों का कहना था कि ये इंजेक्शन से खून क्यों निकाला जा रहा है, सरकार सीधे गला क्यों नहीं रेत देती।

एक निजी कंपनी में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर मुकेश दुबे का कहना है कि यह सरकार का षडयंत्र है। कुछ कंपनियों और व्यापारियों को फायदा देने के लिए सरकार आम जनता को चूसने का काम कर रही है।

हाउसवाइफ दीपा जोशी का कहना है कि साल में एक बार लाभ हानि की गणना की जाती है, लेकिन ये सरकार तो हर रोज घाटे की कहानी लेकर बैठ जाती है। इस कांग्रेस सरकार से तो इंदिरा गांधी की सरकार ज्यादा ठीक थी।

बीयू स्टूडेंट प्रभात शुक्ला का कहना है कि केन्द्र हो या राज्य सभी पार्टियों के नेता एकजुट हो चुके हैं और अपने फायदे के लिए उन्होंने जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया है। छोटे छोटे कर्मचारियों के यहां करोड़ों निकल रहे हैं। यह सबकुछ नेताओं के रहमोकरम पर ही हो रहा है। अब तो अल्लाह ही राखा।

एक सरकारी कर्मचारी सुरेश का कहना है कि यदि सरकार चाहे तो मंहगाई एक पैसा नहीं बढ़ सकती। ये सब पॉलिटिकल केल्कूलेशन हैं, लेकिन समस्या यह है कि अब जनता के पास विकल्प भी नहीं है।

सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमचन्द्र साहू का कहना है कि नेताओं पर तो कोई भरोसा था ही नहीं, एक अन्ना से उम्मीद जगी थी अब वो भी खत्म हो गई। सहन कर रहे हैं जब तक हो रहा है नहीं तो बगावत के अलावा क्या करेंगे।

इस मामले में अपनी प्रतिक्रियाएं कृपया नीचे दिए कमेंट बॉक्स में शेयर करें
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!