भोपाल। राज्य शासन ने 1997 बैच के 9 आईएएस अफसरों को अधिसमय वेतनमान (सुपरटाइम) में पदोन्नत किया है। इन अधिकारियों की पदस्थापना यथावत रहेगी।
शुक्रवार को जारी राज्य शासन के आदेश के मुताबिक जिन आईएएस अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है, वे हैं— मनीष सिंह, राघवेंद्र के सिंह, सुखवीरसिंह, गुलशन बामरा, मधु खरे, जीपी श्रीवास्तव, केके खरे, विनोद सिंह बघेल और गीता मिश्रा।