भोपाल। पांच किलोमीटर या इससे ज्यादा दूर से कॉलेज आने वाली गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए कन्वेंस अलाउंस जारी कर दिया गया है। सनद रहे कि राज्य सरकार ऐसी सभी गर्ल्स स्टूडेंट्स को कन्वेंस अलाउंस देती है जो पांच किलोमीटर से ज्यादा दूरी से कॉलेज आतीं हैं।
राज्य शासन द्वारा चतुर्थ त्रैमास के लिए महाविद्यालय आवागमन सुविधा योजना में 88 महाविद्यालय को 38 लाख 22 हजार 329 रुपये आवंटित किए गए हैं। योजना का लाभ नियमित रूप से अध्ययनरत ऐसी छात्रा को मिलता है, जो महाविद्यालय से 5 किलोमीटर दूर रहती है। कुल 200 दिन के लिए उसे 5 रुपये प्रतिदिन की दर से राशि मिलती है अर्थात एक छात्रा को 1000 रुपए अलाउंस मिलना है। यह रकम शीघ्र ही कॉलेज प्रंसीपल्स के पास पहुंच जाएगी। छात्राओं को चाहिए कि वो कॉलेज प्रशासन से संपर्क कर अपना भत्ता प्राप्त कर लें।