भोपाल। अपनी मांगों के समर्थन में शुक्रवार को मध्यप्रदेश में कुल 84 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इस हड़ताल के चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा एवं ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चौपट रहीं। मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने इस हड़ताल का समर्थन किया है।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने राज्य सरकार पर लोगों की जान से खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश भर में आज स्वास्थ्य कर्मियों की हडताल से प्रदेश के दूरदराज इलाकों में लोगों को स्वास्थय-सुविधाऐं उपलब्ध नहीं हो पाई । श्री सिंह ने सरकार से हस्तक्षेप कर हड़ताल समाप्त करने तथा स्वास्थ्य सुविधाऐं बहाल कराने की मांग की है ।
श्री सिंह ने कहा कि व्यापक जनहित के मुद्दों पर सरकार के उदासीन रवैये से प्रदेश की जनता त्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत 84 हजार मैदानी स्वास्थ्य कर्मियों के हडताल पर जाने से पूरे प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में स्वास्थय सुविधाएं चौपट हो गई है । नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को उनका हक न देने पर अड़ी सरकार को इस प्रदेश की आम जनता के जान की कोई परवाह नहीं है।
उन्होंने कहा कि 64 हजार आशा कार्यकर्ता और 28 हजार अन्य तकनीकी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा काम पर न आने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आज इलाज नही मिला। श्री सिंह ने भाजपा सरकार से मांग की वह आंदोलनरत संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को चर्चा के लिए बुलाएं और उनकी नियमितिकरण तथा संविदा वेतन बढाने की मांग को तत्काल स्वीकार कर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थय सेवाएं बहाल करें ।