भोपाल समाचार, 24 जनवरी 2026: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिलने का समय मांगा है। श्री पटवारी का कहना है कि वह मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।
भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने, मैंने मुख्यमंत्री से समय मांगा है: जीतू पटवारी
श्री जीतू पटवारी ने आज पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि, मुख्यमंत्री जी को मैंने आज एक पत्र लिखकर समय मांगा है। जिस तरीके से सीएस ने चीफ सेक्रेटरी ने यह संज्ञान में लिया कि सारे कलेक्टर है वह करप्ट है और इसका असर नीचे तक जाता है, आम जनता तक जाता है। करप्शन का कैंसर मध्य प्रदेश की जड़ों में घुस गया है। मुख्यमंत्री जी अगर ईमानदारी से, उनके चीफ सेक्रेटरी ने यह एक्सेप्ट किया कि हमारे कलेक्टर करप्ट है। तो मैं उनसे आशा करता हूं कि अब वह आगे भी सुधार के लिए काम करेंगे। मैंने उनसे समय मांगा है सकारात्मक कि इस कैंसर को मिटाना है तो दलगत राजनीति से ऊपर उठना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री मुझे अवसर नहीं देंगे तो फिर कोई विचार करूंगा: जीतू पटवारी
जो करप्शन है, उसको मिटाने के लिए कम करने के लिए जनता को राहत देने के लिए मुझे आप समय दो। मैं भ्रष्ट कलेक्टर के अलावा भी बहुत सा आपका सिस्टम करप्ट है, आपके मंत्री भ्रष्ट है। आपका ऑफिस भ्रष्ट है। इस पर आपका संज्ञान लेना चाहता हूं, समय मांगा है अगर मुख्यमंत्री देंगे उनका साधुवाद करूंगा, नहीं देंगे तो फिर कोई विचार करूंगा।
.webp)