इंदौर, 25 जनवरी 2026: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि की मांग को लेकर छात्र नेता राधे जाट के नेतृत्व में National Educated Youth Union के कार्यकर्ताओं ने आयोग के दरवाजे पर सत्याग्रह शुरू कर दिया है। पहले दिन संख्या कम है लेकिन इतने कड़ाके की ठंड में कार्यकर्ता खुले आसमान के नीचे डटे हुए हैं और संघर्ष के गीत गा रहे हैं।
NEYU की प्रमुख मांगे
- 2026 की राज्य सेवा परीक्षा में पदों की संख्या कम से कम 700 की जाए। अभी 155 पद आए हैं।
- राज्य वन सेवा परीक्षा 2026 में कम से कम 100 पद हो, पिछले तीन साल से यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए कोई पद नहीं हैं।
- राज्य इंजीनियरिंग परीक्षा में भी कम से कम 400 पद हो।
- एडीपीओ भर्ती 2026 में 300 पदों के साथ सूचना जारी की जाए और अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को भी शामिल होने की छूट हो।
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में नेट/सेट पास अंतिम वर्ष के छात्रों को भी बैठने दिया जाए।
- पीएससी में 100 फीसदी पर रिजल्ट जारी किया जाए।
- साथ ही 87 फीसदी मूल रिजल्ट के उम्मीदवारों की कॉपियां दिखाई जाएं।
- अतिथि संविदा प्रथा को खत्म किया जाए और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में इसे खत्म कर फिर से 20 बोनस अंक व्यवस्था हो।
- इंटरव्यू सिस्टम में सुधार हो और यह अधिकतम 100 अंक का हो, आयोग में रिक्त पद भरे जाएं।
- समयबद्ध तरीके से आयोग की परीक्षाओं का कैलेंडर बनाकर संचालन सुनिश्चित किया जाए, जैसे कि यूपीएससी में होता है।
राधे जाट की NEYU Team ने इसको MPPSC भर्ती सत्याग्रह 2.0 नाम दिया है। घोषणा के अनुसार यह सत्याग्रह दिनांक 27 जनवरी तक चलेगा। पहले दिन इंदौर की कोचिंग संचालकों ने सत्याग्रह का समर्थन नहीं किया। अब देखते हैं कि बचे हुए तीन दिनों में क्या होता है।
इसी प्रकार के समाचारों के लिए कृपया भोपाल समाचार को गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सोशल मीडिया के माध्यम से कनेक्ट रहे और सबसे तेज अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
.webp)