Chinarr Dream City Bhopal की लिफ्ट में बड़ी चूक, 77 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

भोपाल समाचार, 18 जनवरी 2026
: Chinarr Dream City in Hoshangabad Road, Bhopal का बिल्डर इसकी कितनी भी तारीफ कर ले लेकिन बिल्डिंग की लिफ्ट में एक बड़ी और जानलेवा चूक हुई है, जिसके कारण एक 77 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। सिर्फ इतना ही नहीं उसकी डेड बॉडी 8 दिन तक लिफ्ट के डक्ट में पड़ी रही। यही स्थिति किसी महिला या बच्चों के साथ भी हो सकती थी। क्योंकि यह सुरक्षा में गंभीरचूक का मामला है। 

डक्ट में से बदबू आई तब पता चला

जानकारी अनुसार प्रीतम गिरी गोस्वामी (77) अपने बेटे के साथ फ्लैट नंबर D-304 में रहते थे। परिजन के अनुसार, 10 जनवरी को वे अचानक लापता हो गए। इसकी एफआईआर भी मिसरोद थाने में दर्ज कराई गई थी। शनिवार को लिफ्ट के आसपास तेज बदबू आने लगी तो सोसायटी मैनेजमेंट ने मैकेनिक को बुलाकर डक्ट खुलवाई। नीचे का सीन देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए। वहां एक क्षत-विक्षत शव पड़ा था। बाद में बुजुर्ग के बेटे ने कपड़ों से उनकी शिनाख्त की थी।

रेजिडेंशियल सोसायटी वाले बिल्डर पर भड़के

भयावह हादसा होने के बाद सोसायटी वालों ने प्रबंधन और बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लिफ्ट सिस्टम में तकनीकि खामी को लेकर भी लोग गुस्सा हैं। आरोप है कि लिफ्ट के दरवाजे उन मंजिल पर भी खुल जाते हैं, जहां लिफ्ट नहीं जाती। सिस्टम खराब है, जिसमें बगैर लिफ्ट आए ही फ्लोर के गेट खुल जाते हैं।

मामले में मिसरोद थाना थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों के बयान दर्ज होने और तकनीकी जांच के बाद, जो जिम्मेदार हुआ उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!