नई दिल्ली, 10 दिसंबर 2025: संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज एलोन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की स्टारलिंक बिजनेस ऑपरेशंस की वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रेयर और उनके सीनियर लीडरशिप टीम से मुलाकात की। यह मीटिंग भारत में सैटेलाइट-बेस्ड लास्ट-माइल एक्सेस को बढ़ावा देने पर केंद्रित रही, जो दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी को मजबूत करने का एक बड़ा कदम है। इसका मतलब हुआ कि भविष्य में आपको सबसे रहस्यमई कैलाश पर्वत से लेकर रामसेतु और भारत के अंतिम छोर तक नॉनस्टॉप इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी।
ताकि डिजिटल एम्पावरमेंट हर कोने तक पहुंचे
सिंधिया ने अपनी एक्स पोस्ट में इसे पीएम नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन को आगे बढ़ाने वाला बताया, जहां सैटेलाइट टेक्नोलॉजी ग्रामीण और हार्ड-टू-रीच एरियाज में हर नागरिक तक ब्रॉडबैंड पहुंच सुनिश्चित करेगी।मीटिंग के दौरान दोनों पक्षों ने डिस्कस किया कि कैसे सैटेलाइट कम्युनिकेशंस डिजिटल इनक्लूजन को तेज कर सकता है, जिससे आर्थिक विकास को नई रफ्तार मिले। सिंधिया ने कहा कि यह स्टेप रिमोट एरियाज में कनेक्टिविटी को एक्सटेंड करने में पिवोटल रोल निभाएगा, ताकि डिजिटल एम्पावरमेंट हर कोने तक पहुंचे। मीटिंग मिनिस्ट्री के ऑफिस में हुई, जहां भारतीय झंडे और मिनिस्ट्री का लोगो बैकग्राउंड में नजर आया। फोटोज में सिंधिया और ड्रेयर टेबल पर डिस्कशन करते दिखे, साथ में वॉटर बोतल्स और डॉक्यूमेंट्स रखे थे।
अमेरिका की स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस मिल चुका है
यह मीटिंग भारत के सैटेलाइट कम्युनिकेशंस सेक्टर में चल रही तेजी का हिस्सा है। जून 2025 में ही स्टारलिंक को भारत में ऑपरेट करने का लाइसेंस मिल चुका है, जिसके बाद स्पेसएक्स के प्रेसिडेंट ग्विन शॉटवेल ने भी सिंधिया से मुलाकात की थी। तब डिस्कशंस डिजिटल इंडिया के गोल्स पर फोकस्ड थे। मई 2025 में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने स्टारलिंक को लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया था, जो एलन मस्क की कंपनी के लिए बड़ा ब्रेकथ्रू था।
सिंधिया ने सैटकॉम समिट में कहा था
इसके अलावा, अक्टूबर 2025 में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के दौरान सिंधिया ने सैटकॉम समिट का उद्घाटन किया, जहां उन्होंने कहा कि भारत सैटेलाइट कम्युनिकेशंस रेस में वर्ल्ड को लीड करेगा। फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक, यह टेक्नोलॉजी डॉक्टर और टीचर को हर घर तक पहुंचाने जैसा ट्रांसफॉर्मेटिव हो सकता है। स्टारलिंक अब भारत में सर्विसेज लॉन्च करने की तैयारी में है, जो रूरल एरियाज में हाई-स्पीड इंटरनेट को रेवोल्यूशनाइज करेगा।