कुबेरेश्वर धाम आए राजस्थान के कपल की प्राइवेसी ब्रिच, होटल डमरूवाला का मामला, चार युवकों पर IT Act

भोपाल, 9 दिसंबर 2025
: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में कुबेरेश्वर धाम क्षेत्र एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। राजस्थान से आए एक कपल की प्राइवेसी ब्रिच हो गई। पड़ोसी होटल के कर्मचारियों ने बेडरूम का वीडियो रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया। घटना होटल डमरूवाला की है। होटल मैनेजर की शिकायत पर 4 युवकों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वायरल होता हुआ वीडियो होटल मैनेजर तक पहुंचा

होटल डमरूवाला के मैनेजर कृष्णपाल उर्फ कृष्णा वर्मा ने 8 दिसंबर को मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आरोपी सुमित पैरवाल के मोबाइल में यह आपत्तिजनक वीडियो मिला, जो उनके होटल में ठहरे कपल का ही था। शिकायत के आधार पर पुलिस हरकत में आई। सीएसपी अभिनंदना शर्मा के अनुसार, मंडी थाना पुलिस ने चार आरोपियों - अंकित जाटव, विनोद मालवीय, सुमित पैरवाल और कमलेश उर्फ कनक कौशल के खिलाफ आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

ऐसे वीडियो रिकॉर्ड करना और शेयर करना दोनों अपराध है

यह मामला एक बार फिर बताता है कि होटल में ठहरते समय प्राइवेसी का कितना ध्यान रखना जरूरी है। लाइट बंद करना, पर्दे ड्रॉ करना जैसी छोटी सावधानियां बड़ी मुसीबत से बचा सकती हैं। ऐसे वीडियो बनाना और शेयर करना न सिर्फ गलत है बल्कि कानूनी रूप से भी अपराध है।

रिलेटेड अपडेट: हाल के दिनों में देश में होटलों में प्राइवेसी ब्रिच के कई केस सामने आए हैं। जैसे जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में कपल के प्राइवेट मोमेंट्स का वीडियो सड़क से रिकॉर्ड कर वायरल किया गया, जिस पर काफी बवाल हुआ। इसी तरह दिल्ली के एक होटल में CCTV से रिकॉर्डिंग का मामला भी चर्चा में रहा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!