भोपाल, 9 दिसंबर 2025: राजनीति में सफलता प्राप्त नेताओं की आंखों पर चापलूसों का ऐसा चश्मा चढ़ जाता है कि उन्हें दुनिया दिखाई ही नहीं देती। मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री प्रतिमा बागरी ने आज कहा कि सतना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अनिल, उनका सगा भाई नहीं है। मैं यहां 1 मिनट से भी कम समय में साबित कर देता हूं कि अनिल, प्रतिमा बागरी का सगा भाई है।
प्रतिमा बागरी के तेवर और कुतर्क देखिए
मंत्री प्रतिमा बागरी के इलेक्शन एफिडेविट में पिता का नाम जय प्रताप बागरी लिखा है। पुलिस रिकॉर्ड में अनिल बागरी के पिता का नाम जय प्रताप बागरी लिखा है। जब प्रतिमा मंत्री बागरी बनी थी, तब उनके पूरे परिवार की कहानी छपी थी। टीवी पर दिखाई गई थी इसमें यह भी बताया गया था की जय प्रताप बागरी पॉलिटिक्स करना चाहते थे परंतु कुछ ज्यादा नहीं कर पाए। जय प्रताप बागरी की 3 संतान है जिनमें सबसे बड़ा अनिल, दूसरे नंबर की प्रतिमा (जो अब राज्य मंत्री है) और तीसरे नंबर की लड़की का नाम प्रियंका बागरी है। उपदेश अवस्थी।
इस खुलासे के बाद क्या प्रतिमा बागरी यह भी रहेगी की जय प्रताप उनके पिता नहीं है। मीडिया कहीं से भी रिश्ता जोड़ देता है?
.webp)
