Scholarship: कक्षा 11 से लेकर MBBS तक सभी प्रकार के विद्यार्थियों के लिए

न्यूज़ रूम, 9 दिसंबर 2025
: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए दिसंबर 2025 में कई महत्वपूर्ण छात्रवृत्ति के आवेदन खुलें हैं। अगर आप या आपके जानने वाले स्टडीज जारी रखने के लिए फाइनेंशियल हेल्प की तलाश में हैं, तो ये स्कॉलरशिप अच्छा मौका प्रदान कर रही हैं। STEM, मेडिकल, ग्रेजुएशन और गर्ल चाइल्ड के लिए स्पेशल schemes उपलब्ध हैं, जिनकी लास्ट डेट जल्द ही खत्म हो रही है। आइए जानते हैं कुछ प्रमुख छात्रवृत्तियों के बारे में।

STEM स्कॉलर्स प्रोग्राम

पहली है STEM स्कॉलर्स प्रोग्राम, जो नैसकॉम फाउंडेशन और ऑप्टम CSR के सपोर्ट से चलाया जा रहा है। दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद के बीई/बीटेक, फार्मेसी या लाइफ साइंसेज के थर्ड और फोर्थ ईयर स्टूडेंट्स के लिए है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को 30,000 रुपये की scholarship, mentorship और internship मिलेगी। SC/ST/OBC, दिव्यांग और लड़कियों को प्राथमिकता। लास्ट डेट 26 दिसंबर 2025

टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप 2025-26

दूसरी टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप 2025-26, क्लास 11-12, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा या ITI कर रहे छात्रों के लिए, जिनकी फैमिली इनकम 2.5 लाख से कम है। कोर्स फीस का 80% तक कवर, यानी 10,000 से 1 लाख तक। पिछले साल 60% मार्क्स जरूरी। लास्ट डेट 26 दिसंबर 2025 

दिव्यांग छात्रों के लिए आधार कौशल स्कॉलरशिप

तीसरी आधार कौशल स्कॉलरशिप, दिव्यांग छात्रों के लिए। किसी भी ग्रेजुएशन कोर्स में पढ़ रहे, फैमिली इनकम 3 लाख तक। 10,000 से 50,000 रुपये तक मदद। टियर-2 और 3 शहरों को प्रेफरेंस। लास्ट डेट 13 जनवरी 2026 

MBBS फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप

चौथी GSK स्कॉलर्स प्रोग्राम, MBBS फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स के लिए सरकारी कॉलेजों में। फैमिली इनकम 6 लाख से कम, 12th में 65%। 1 लाख रुपये तक सालाना। लास्ट डेट 11 जनवरी 2026 

STEM कोर्स कर रही लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप

पांचवीं Wings - वीमेन इंस्पायरिंग ग्रोथ इन STEM - IIT बॉम्बे में अंडरग्रेजुएट STEM कोर्स कर रही लड़कियों के लिए। फुल ट्यूशन फीस कवर, यानी 2 लाख प्रति वर्ष। CPI 6.0 मेंटेन करना होगा। लास्ट डेट 23 नवंबर 2025 बीत चुकी है, लेकिन अगर एक्सटेंशन हो तो चेक करें। 

ट्रक ड्राइवरों की बेटियों के लिए स्कॉलरशिप

छठी महिंद्रा सारथी अभियान। ट्रक ड्राइवरों की बेटियों के लिए, 11th से ग्रेजुएशन तक। 10,000 रुपये फिक्स्ड। फैमिली इनकम 4 लाख तक। लास्ट डेट 31 दिसंबर 2025

इसके अलावा, दिसंबर 2025 में कुछ अन्य पॉपुलर स्कॉलरशिप भी चल रही हैं जैसे Reliance Foundation Undergraduate Scholarships, जिनमें फर्स्ट ईयर UG स्टूडेंट्स को सपोर्ट मिलता है। SOF Girl Child Scholarship 31 दिसंबर तक, और National Scholarship Portal पर कई गवर्नमेंट schemes ओपन हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!