INDORE NEWS: जी प्लस वन अवैध निर्माण को तोड़ा, तीन इमली चौराहे के आसपास कई गड़बड़ियां

इंदौर, 26 दिसंबर 2025
: आज सुबह आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव ने जोन नंबर 18 के वार्ड 64 के इलाकों का दौरा किया। निरीक्षण में तीन इमली चौराहे के आसपास कई गड़बड़ियां सामने आईं। चौराहे के पास एक निजी खुले प्लॉट में बस पार्किंग के कारण भारी गंदगी फैली हुई थी, श्मशान घाट के पास खाली निगम भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया, नाले में सीवरेज का पानी मिल रहा था, साथ ही नाले की सफाई और सुरक्षा के लिए रिटेनिंग वॉल व फेंसिंग का काम अधूरा था। इन लापरवाहियों को तुरंत सुधारने के सख्त निर्देश दिए गए।

आईटी पार्क लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने का आदेश

निरीक्षण की शुरुआत नवलखा चौराहा, तीन इमली चौराहा और आसपास की कॉलोनियों से हुई। आयुक्त ने तीन इमली चौराहे पर सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए नेमावर रोड से इंदौर आने वाले वाहनों और आईटी पार्क की ओर जाने वाले लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने का आदेश दिया। इससे वाहन चालकों को आसानी होगी और चौराहे पर लगने वाला जाम कम होगा। शहरवासियों के लिए यह एक बड़ी राहत साबित होगी, क्योंकि तीन इमली चौराहा रोजाना हजारों वाहनों की आवाजाही का केंद्र रहता है।

निजी प्लॉट में बस पार्किंग

इस दौरान चौराहे के पास एक निजी प्लॉट में बस पार्किंग से फैली गंदगी पर आयुक्त ने सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने हैवी स्पॉट फाइन लगाने के साथ चेतावनी दी कि अगर सफाई नहीं हुई तो प्लॉट को सील कर दिया जाएगा। सफाई इंदौर की पहचान है, ऐसे में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

श्मशान घाट के पास वाली जमीन पर अतिक्रमण

आगे श्मशान घाट के पास नाले का निरीक्षण किया गया। यहां रिटेनिंग वॉल और पिचिंग कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि बारिश में जलभराव न हो। साथ ही श्मशान घाट के पास अवैध कब्जे वाली जमीन को खाली करवा कर पार्किंग एरिया बनाने, मुख्य रोड से जाली हटाकर गेट लगाने, निगम का बोर्ड लगाने और नाले पर फेंसिंग करने के भी आदेश हुए। नाले में सीवरेज मिलने की शिकायत पर लाइन सफाई और फेंसिंग के निर्देश अलग से दिए गए।

जी प्लस वन अवैध निर्माण को तोड़ा

इसी क्रम में जोन 22 में भी कार्रवाई हुई। गुलाब बाग कॉलोनी में 1000 स्क्वायर फीट पर बने जी प्लस वन अवैध निर्माण को पूरी तरह हटा दिया गया। वहीं तलवाली चंदा तालाब के पास अवैध दुकानों के मालिक ने 5 दिन का समय मांगा, जिसे देते हुए निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए। अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया ने बताया कि आयुक्त के आदेश पर ये एक्शन लिए गए। कार्रवाई में भवन अधिकारी श्री विशाल राठौर और अन्य मौजूद रहे।

इंदौर जैसे तेजी से बढ़ते शहर में ऐसे निरीक्षण और कार्रवाइयां जरूरी हैं, क्योंकि ये न सिर्फ ट्रैफिक और सफाई सुधारती हैं बल्कि अवैध निर्माणों पर लगाम लगाकर शहर को प्लान्ड तरीके से विकसित करती हैं। नागरिकों को भी सहयोग करना चाहिए ताकि इंदौर अपनी स्वच्छता की मिसाल कायम रखे।

हाल ही में तीन इमली से लोहा मंडी तक ट्रैफिक सुधार के लिए अतिक्रमण हटाने की योजना पर भी चर्चा हुई है, जो इस क्षेत्र के विकास को और गति देगी।

कृपया इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करें और भोपाल समाचार को फॉलो करें, ताकि शहर की हर छोटी-बड़ी अपडेट आप तक पहुंचे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!