भोपाल, 28 नवंबर 2025: पुलिस जब अपना काम नहीं करती और अपराधी खुले आम अपराध करने लगते हैं तो ऐसी तस्वीर सामने आती है। फिल्म गंगाजल तो आपने देखी ही होगी। यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ है। मध्य प्रदेश के सागर जिले में भीड़ ने एक आदतन अपराधी को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें 15 लोग हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सागर में सुशील चौबे की हत्या, लाजपतपुर क्षेत्र का मामला
पुलिस के अनुसार, 25 नवंबर की रात सुशील चौबे (40) निवासी बाहुवली कॉलोनी रास्ते के समय लाजपतपुर क्षेत्र में गली से जा रहा था। जहां लोगों ने उसके साथ डंडों से जमकर मारपीट की। मारपीट में आई चोटों से वह गंभीर घायल हुआ। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 27 नवंबर को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दिया लेकिन आजकल उत्तर प्रदेश पुलिस की जांच और कार्रवाई सब संदिग्ध है।
सुशील चौबे कोतवाली और गोपालगंज थाने का निगरानी बदमाश था
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि सुशील चौबे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। घटना के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। सुशील चौबे कोतवाली और गोपालगंज थाने का निगरानी बदमाश था। उसके खिलाफ पूर्व से पैसे छीनना, मारपीट करने जैसे करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
हमलावरों की संख्या लगभग 15 बताई गई है, सभी के हाथों में लाठियां थीं। सुशील के बड़े भाई सुधीर चौबे ने तुलसी प्रजापति समेत अन्य लोगों का नाम लिया है, लेकिन हत्या का कारण नहीं बताया है।
.webp)
