जबलपुर, 28 नवंबर 2025: राइट टाउन में रहने वाले एक डॉक्टर की मैगी खो गई है। उन्होंने शहर भर में पोस्टर लगवा हैं। ऐलान किया है कि जो कोई भी उनकी मैगी ढूंढ कर देगा उसे ₹10000 नाम दिया जाएगा। डॉक्टर ने बताया कि आखरी बार उन्होंने 19 नवंबर को अपनी मैगी को देखा था। दरअसल मैगी उनकी पालतू कुतिया का नाम है।
डॉ अखिलेश तिवारी ने शहर भर में पोस्टर लगाए
मदनमहल थाने में गुमशुदगी की FIR दर्ज करवाई है। डॉ. अखिलेश तिवारी का कहना है कि जो भी उसे वापस घर लाएगा, उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, बल्कि उसका सम्मान किया जाएगा। राइट टाउन निवासी डॉ. अखिलेश तिवारी का कहना है कि 9 साल से परिवार के सदस्य की तरह पाली गई ल्हासा अप्सो डॉग ‘मैगी’ 19 नवंबर को अचानक घर से लापता हो गई। डॉक्टर और उनके परिवार ने कई घंटे तक तलाश की, आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने शहरभर में मैगी के गुम होने के पोस्टर लगाए और उसे तलाश कर लाने वाले को 10 हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की।
मैगी मेरी बेटी जैसी है: डॉ अखिलेश तिवारी की पत्नी ने कहा
डॉ. तिवारी की पत्नी निष्ठा तिवारी का कहना है कि मैगी के गायब होने से पूरा घर उदास है। उन्होंने बताया- 'मैगी डॉग नहीं, मेरी बेटी थी। उसके बिना ऐसा लग रहा है जैसे परिवार का कोई सदस्य खो गया हो। इसी महीने उसका 9वां जन्मदिन था। हम बस उम्मीद कर रहे हैं कि वह सकुशल मिले।' निष्ठा ने बताया कि मैगी बहुत समझदार थी। डॉ. तिवारी हर महीने उसे पेट पार्लर लेकर जाते थे, उसके बाल सजवाते थे और वह हमेशा परिवार की आंखों के सामने रहती थी। 19 नवंबर को वह कैसे घर से बाहर निकली और कैसे गायब हो गई, परिवार को अब तक समझ नहीं आया है।
.webp)

.webp)