भोपाल, 17 नवम्बर 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा इलाके में संचालित पीपुल्स अस्पताल में एक मरीज की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसकी बॉडी उपर से नीचे गिरी। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह एक हादसा है, आत्महत्या है या हत्या। संदेह इसलिए हो रहा है कि मरीज की आंख का आपरेशन हुआ था। फिर वो अस्पताल की छत पर कैसे पहुंचा।
बाड़ी बरेली से आंख का आपरेशन करवाने पीपुल्स अस्पताल आया था
निशातपुरा के टीआई मनोज पटवा के मुताबिक रविवार की रात को अस्पताल से सूचना मिली थी कि पीपुल्स अस्पताल की चौथी मंजिल स्थित छत से एक युवक गिर गया। इस युवक ने देर रात को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की शिनाख्त रणधीर धाकड़ पिता विजय धाकड़ (42) के रूप में की है। वह मूल रूप से बाड़ी बरेली का रहने वाला था। 13 नवंबर को नेत्र संबंधी ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसका ऑपरेशन 14 नवंबर को हो चुका था।
अस्पताल का स्टेडटमेंट डाउटफुल
अस्पताल की ओर से बताया गया कि वे स्वयं छत पर गया और वहां से संदिग्ध हालात में गिर गया था। यह बयान संदेहजनक है। आंख का आपरेशन करवाने वाला मरीज स्वयं अस्पताल की छत पर क्यों जाएगा और यदि वो जा भी रहा था तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे क्यों नहीं रोका।
आत्महत्या का तो प्रश्न ही नहीं उठता, क्योंकि कोई आत्महत्या करने के लिए आंख का आपरेशन क्यों करवाएगा।
अस्पताल के कह देने से हादसा नहीं माना जा सकता, क्योंकि मरीज की आंख कमजोर थी और वो इलाज करवाने आया था। यह जरूर हो सकता है कि आपरेशन के बाद फीस के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ हो और अस्पताल वाले उसे धमकाने के लिए छत पर ले गए हों।
पीपुल्स अस्पताल, बड़ा संस्थान है इसलिए पुलिस इसे आत्महत्या या हादसा ही मानकर चल रही है। सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा परंतु सच पता चलेगा, इसकी उम्मीद कम है।
.webp)