राजधानी भोपाल हुजूर विधानसभा में नागरिक सुविधाओं विकास कार्यों हेतु फाइन एवेन्यू फेस-2 एवं 3 कोलार वार्ड-83 अंतर्गत आज दिनांक 2 अक्टूबर 25 को प्रातः 10 बजे,सम्माननीय विधायक श्री रामेश्वर शर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल के अध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद माननीय रविंद्र यति के कर कमलों द्वारा कॉलोनी मैं नगर निगम से मंजूरी प्राप्त कर 11 सड़कों के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।
उनके इस पुनीत कार्य हेतु सभी कॉलोनी वीडियो द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अनुरोध किया गया है एवं मांग की है कि कॉलोनी के आवासों के लेआउट के अनुसार सीसी रोड बनाए जावे ताकि रहवासियों को पूर्व की भांति ऊंचे सीसी रोड बनने से नीचे हुए मकानो में जल भराव की स्थिति से का सामना न करना पड़े। विदित हो कि वर्ष 2019 में बनाए गए 10 से 12 इंची मोटे सीसी रोड के कारण रहवासियों को नीचे हुए मकानों को रोड लेवल पर करने हेतु प्रति रहवासी लाखों रुपए का आर्थिक क्षति व्यय भार भुगतने को मजबूर होना पड़ा था।
इस अवसर पर कॉलोनी वासी पूर्व पार्षद श्रीमती ममता पवार, पूर्व अध्यक्ष एवं कर्मचारी नेता सर्वश्री शील प्रताप सिंह पुंढीर, दुर्गा समिति अध्यक्ष श्री मोहन चंदेल, श्रीमती माला पटवा, श्रुति सक्सेना, रजनी वानखेडे, सौरभ दुबे, अनिल शर्मा, एडवोकेट अनुराग वर्मा, श्री ए आर पाटिल, प्रमोद नेमा, केजी शर्मा, सत्यभांन सिंह, अमित कुमार, सतेंद्र गुप्ता, आदि भरी संख्या में कालोनी निवासी रहवासी महिलाएं एवं पुरुष निवासीजन उपस्थित थे।
.webp)