भारत भर में भक्ति और सेवा के प्रतीक श्री सत्य साईं बाबा की जन्म शताब्दी इस साल धूमधाम से मनाई जा रही है। दुनिया के कोने-कोने में मौजूद उनके लाखों भक्त इस पावन अवसर को यादगार बना रहे हैं।
इसी कड़ी में 19 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्थी स्थित श्री सत्य साईं हिल व्यू स्टेडियम में एक खास समारोह में शामिल होंगे। इस मौके पर वे श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 100 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का और स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे। कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, राज्यपाल सैयद अब्दुल नज़ीर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
प्रसिद्ध न्यूमिस्मैटिस्ट सुधीर लुणावत ने बताया कि यह खूबसूरत सिक्का कुल 35 ग्राम का होगा, जिसमें 50% सिल्वर, 40% कॉपर, 5% निकल और 5% जिंक का मिश्रण रहेगा। सिक्के के एक साइड पर बाबा की दिव्य छवि होगी, ऊपर हिंदी में और नीचे अंग्रेजी में “श्री सत्य साईं बाबा जन्म शताब्दी” लिखा होगा। दूसरी तरफ अशोक स्तंभ के साथ ₹100 का वैल्यू और दाएँ-बाएँ हिंदी व अंग्रेजी में “भारत” अंकित होगा।
वित्त मंत्रालय ने इस सिक्के को लेकर 22 अप्रैल 2025 को ही गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। हैदराबाद मिंट में तैयार इस सिक्के का अनावरण होते ही जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत लगभग 5000 रुपये के आसपास रहेगी।
प्रेम, सेवा और चमत्कार के जीते-जागते प्रतीक बाबा की याद में जारी यह स्मारक सिक्का न सिर्फ संग्रहकर्ताओं के लिए खास होगा, बल्कि हर भक्त के दिल में एक अनमोल निशानी बनकर रहेगा।
.webp)