मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सिद्ध नगर शिव मंदिर में ब्राह्मणों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एक वृद्ध ब्राह्मण महिला ने जब इसका विरोध किया और पूजा करने के लिए मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट की गई, उसकी जमीन पर गिरकर घसीटा गया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।
अष्टमी के दिन भी एक ब्राह्मण परिवार को पीटा था
पीड़ित महिला का नाम शकुन शर्मा, उम्र 55 वर्ष है। शगुन ने बताया कि उसके पति भोपाल शहर में काम करते हैं। बेटा मिस रोज में काम करता है। इसलिए दोनों ने वहीं पर रूम ले लिया है। गांव में शिव जी का एक मंदिर है। गुर्जर समाज के लोगों ने पिछले कुछ समय से ही इस मंदिर में ब्राह्मणों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोई भी आता है तो उसके साथ मारपीट की जाती है। अष्टमी के दिन भी गांव में रहने वाले एक पंडित परिवार से मारपीट की गई थी। शुक्रवार की शाम मैं पूजा के लिए मंदिर जा रही थी। तभी सामने रहने वाले गुर्जर समाज के एक परिवार ने मुझसे अपशब्द कहे। विरोध करने पर पीटने के लिए आगे बढ़े। मैं घर में गई और खुद को लॉक कर लिया।
पुलिस से शिकायत करने जा रही थी, जमीन पर गिराकर लातें और चांटे मारे
बाद में पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और समझाइश देकर चली गई, क्योंकि मेरा बेटा और पति दोनों दूर थे। पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने थाने बुलाया, तब अपने समाज के एक युवक के साथ वहां जाने के लिए निकली। घर से निकलते ही आरोपी बलराम गुर्जर, सुनील गुर्जर, अनुराग गुर्जर, अन्नू गुर्जर और गीता गुर्जर ने मुझे घेरकर पीटना शुरू कर दिया। जमीन पर गिराकर जमकर लातें और चांटे मारे। गांव के कुछ लोगों ने मेरी जान बचाई।
मामला दर्ज कर लिया है
सूखी सेवनिया पुलिस थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया कि मारपीट के आरोप में तीन महिला और एक पुरुष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है, इसके बाद आगे कार्रवाई करेंगे।