अंबानी परिवार के जियो पेमेंट्स बैंक ने एक नई तकनीक पर काम शुरू कर दिया है। यह कंपनी अब टोल टैक्स का कलेक्शन करने लगी है। अंबानी, यानी इनोवेशन- कुछ ना कुछ नया तो करेंगे। तो इस बार ऐसा किया है कि टोल प्लाजा पर टैक्स के लिए ना तो आपको अपनी गाड़ी रोकनी पड़ेगी और ना ही स्लो करना पड़ेगी। आप अपनी स्पीड से दनदनाते हुए निकल जाइए। जियो पेमेंट्स बैंक ‘एडवांस इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन सिस्टम’ के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट में से टैक्स का पैसा निकाल लेगा।
रिलायंस के मीडिया सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार, जियो पेमेंट्स बैंक को फ़ासटैग ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन पर आधारित मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोल कलेक्शन सिस्टम को लागू करने के लिए दो टोल प्लाज़ा का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। जियो पेमेंट्स बैंक, एक डिजिटल-फर्स्ट पेमेंट्स बैंक है और जियो फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड की सहायक कंपनी है। इसे गुरुग्राम - जयपुर के बीच शाहजहांपुर और मनोहरपुरा में प्रबंधन के लिए दो टोल प्लाज़ा मिले हैं । मल्टीलेन, फ़्री फ़्लो टोलिंग सिस्टम, टोल वसूल करने का एक तरीका है जिसमें वाहन की पहचान कर उसे क्लासिफ़ाई करना और टोल चार्ज करना शामिल है।
जियो पेमेंट्स बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विनोद ईश्वरन ने कहा, इस नई व्यवस्था में टोल प्लाज़ा पर गाड़ियों को रोकने, धीरे करने या किसी तय लेन में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। वाहनों से टोल चार्ज करने के लिए रेडियो फ़ीक्वेंसी की पहचान, एएनपीआर, डेडिकेटेड शॉर्ट रेंज कम्युनिकेशन और ग्लोबल नैविगेशन सैटेलाइट सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। इस तकनीक के इस्तेमाल से वाहनों को टोल प्लाज़ा पर रुकना नहीं पड़ेगा और यातायात सुचारु रूप से चलता रहेगा।
इन दोनों प्लाज़ा के अनुबंध भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) द्वारा लाए गए टेंडर के अंतर्गत किए गए हैं। जियो पेमेंट्स बैंक, पहले से ही देशभर के राजमार्गें पर 11 टोल प्लाज़ा का काम संभाल रहा है। आने वाले दिनों में यह पूरे भारत में नजर आएगा।
.webp)