भोपाल की सुबह एक बार फिर स्पीड के खतरनाक खेल की शिकार हो गई। मध्य प्रदेश की इस राजधानी में, 21 अक्टूबर को रफ्तार ने दो जिंदगियों को हमेशा के लिए छीन लिया, जबकि दो अन्य को गंभीर चोटें पहुंचाईं। अनकंट्रोल्ड ड्राइविंग का यह सड़क क्रैश ईंटखेड़ी थाना एरिया के अरवलिया जोड़ बायपास पर हुआ, जहां एक थार कार ने बाइक राइडर्स को जोरदार धक्का दे दिया।
एक्सीडेंट होते ही लोकल्स गुस्से से भड़क उठे
टक्कर इतनी भयानक थी कि दो बाइकर्स मौके पर ही दम तोड़ बैठे। बाकी दो को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल रश किया गया, जहां उनकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही है। हादसे की खबर फैलते ही लोकल्स गुस्से से भड़क उठे और उन्होंने आरोपी कार को निशाना बनाया, विंडोशील्ड्स तोड़े, बॉडी पर लातें मारीं, जैसे रोड रेज का बदला ले रहे हों।
स्पीड थ्रिल तो देती है, पर जिंदगियां लूट लेती है
इधर, कार ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ फटाफट सीन छोड़ दिया, फरार हो गया। पुलिस अब केस की तफ्तीश में जुटी है, लेकिन यह घटना फिर याद दिलाती है कि स्पीड थ्रिल तो देती है, पर जिंदगियां लूट लेती है। सेफ्टी फर्स्ट, दोस्तों, रफ्तार को कंट्रोल में रखें, वरना सड़कें और भी खामोश हो जाएंगी।
.webp)