सफाई के इसी सिस्टम में तो इंदौर को दुनिया का आकर्षण और भारत का नंबर वन बना रखा है। रात 1:00 बजे तक इंदौर में दीपावली की आतिशबाजी होती रही और रात 3:00 बजे शहर की सड़कों पर कचरे का कतरा-कतरा गायब था। दीपावली के पटाखे का निशान तक नहीं था। पूरा शहर चमचमा रहा था।
INDORE TODAY: कमिश्नर ने खुद रात 3:00 बजे चेक किया
जब मध्य प्रदेश के समस्त नगर निगम के कमिश्नर और नगर पालिकाओं के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी, दीपावली की मिठाई खाकर सो रहे थे इंदौर नगर निगम के कमिश्नर श्री दिलीप कुमार यादव दीपावली के पावन पर्व पर शहर में आतिशबाजी से हुई हुए कचरे की सफाई के लिए प्रातः 3:00 बजे से देखने निकले। आयुक्त श्री यादव द्वारा राजवाड़ा, सरवटे बस स्टेंड, छोटी ग्वाल टोली, रीगल चौराहा, मरीमाता चौराहा, विप रोड रामचंद्र नगर चौराहा बड़ा गणपति चौराहा एमजी रोड जेल रोड, पलासिया , जंजीरावाला चौराहा आदि क्षेत्र का घूम कर रात्रिकालीन चल रही सफाई का निरीक्षण किया गया।
निगम के समस्त अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, श्री अभय राजनगांवकर, श्री मनोज पाठक, श्री नरेंद्र नाथ पांडेय,वर्कशॉप विभाग का स्टाफ, सफाई का पूरा अमला, सफाई मित्र ,निगम के वाहन, शिपिंग मशीन डंपर ट्रेक्टर ट्राली, अन्य संसाधन लगाकर सफाई कर रहा था। इंदौर की स्वच्छता की सेना केवल शहर की मुख्य सड़कों की नहीं बल्कि नगर निगम क्षेत्र में आने वाली प्रत्येक गली की सफाई कर रही है। समाचार के लिखे जाने तक यह प्रक्रिया लगातार जारी थी।
.webp)


.webp)
.webp)
.webp)