Technology: अब घर का इंटीरियर डिजाइन बिल्कुल फ्री, Google अनलिमिटेड ऑप्शन देगा

घर का इंटीरियर डिजाइन करवाना कितना मुश्किल काम है, यह बात वही जानता है जिसने कोशिश की होती है, लेकिन अब फिकर नॉट। गूगल ने आपकी इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर दिया है। अब गूगल आपके घर का इंटीरियर डिजाइन बना कर देगा और वह भी बिल्कुल फ्री। आपको ₹1 अतिरिक्त खर्च करने की जरूरत नहीं है। आपका अपना स्मार्टफोन काफी है।

Nano Banana अब गूगल के सभी यूजर्स के लिए फ्री

Google की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार Nano Banana अब गूगल सर्च और गूगल फोटोज में भी आ रहा है। अगस्त के महीने में गूगल ने latest image editing model, Nano Banana अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर Gemini 2.5 Flash के साथ प्रस्तुत किया था। इसको यूजर्स की ओर से काफी पसंद किया गया। गूगल का कहना है कि आप तक पांच अरब से ज्यादा इमेज क्रिएट किया जा चुके हैं। इस रिजल्ट से उत्साहित होकर गूगल ने फोटो एडिट करने वाले फीचर Nano Banana को गूगल सर्च में रोल आउट करने का फैसला किया है। यह भी कहा है कि बहुत जल्दी ही गूगल फोटोज में भी यह फीचर काम करने लगेगा। 

Google Search में Nano Banana का उपयोग कैसे कर सकते हैं

गूगल की ओर से बताया गया है कि, अपने मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए गूगल सर्च पर आप लेंस के माध्यम से कोई फोटो क्लिक कर सकते हैं या फिर अपनी फोटो गैलरी में से किसी फोटो का चुनाव कर सकते हैं और फिर Nano Banana के माध्यम से उसको एडिट कर सकते हैं। Just open Lens in the Google app for Android or iOS and tap the new Create mode to get started. 

Google Nano Banana का सबसे अच्छा उपयोग क्या है

अपने घर की इंटीरियर डिजाइनिंग, हर किसी के लिए सबसे बड़ा चैलेंज होती है। मार्केट में इंटीरियर डिजाइनर को तलाश में जाओ तो वह हजारों और कभी-कभी लाखों रुपए एडवांस फीस लेता है। उसके बाद कुछ विकल्प प्रस्तुत करता है और हमारी मजबूरी होती है कि उनमें से ही किसी विकल्प का चुनाव किया जाए। कुछ इंटीरियर डिजाइनर ऐसे भी होते हैं जो शर्त रखते हैं कि यदि डिजाइन बनाएंगे तो बाकी का पूरा काम भी हम ही करेंगे। इस तरह की मोनोपोली को Google Nano Banana आसानी से तोड़ देता है। 

आपको बस अपने रूम का, या घर के किसी भी हिस्से का फोटो क्लिक करके अपलोड कर देना है और Google Nano Banana को बता देना है कि आप क्या चाहते हैं। पलक झपकते ही Google Nano Banana आपके रूम के लिए इंटीरियर डिजाइन प्रस्तुत कर देगा, यदि आपको पसंद नहीं आएगा तो बदल देगा। और तब तक बदलता रहेगा जब तक आपको पसंद ना आ जाए। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!