SARKARI NAUKRI: दसवीं पास, ITI और ग्रैजुएट्स के लिए 2500 से ज्यादा वैकेंसी

भारत सरकार की महारत्न कंपनी ने राष्ट्र के लिए कौशल निर्माण के उद्देश्य से 2500 से अधिक वैकेंसी ओपन कर दी है। इसमें दसवीं पास, आईटीआई से लेकर ग्रेजुएट तक सभी के लिए रिक्त पद मौजूद है। ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और ऑनलाइन आवेदन की लास्ट रेट 6 नवंबर है। इस समाचार में हम रोजगार के इस अवसर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं:- 

About ONGC and the Job Notification

Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) भारत की एक प्रमुख ऊर्जा कंपनी ('flagship energy major') है और यह एक 'महारत्न' केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम ('Central Public Sector Enterprise') है। ONGC देश और विदेश में तेल और गैस के अन्वेषण और उत्पादन ('Exploration and Production of Oil & Gas') में संलग्न है। यह विज्ञापन 'Apprentices Act, 1961' के तहत प्रशिक्षुओं (apprentices) को शामिल करने के लिए जारी किया गया है। यह विज्ञापन संख्या ONGC/APPR/1/2025 है, जिसकी अधिसूचना तिथि (Date of Notification) 16.10.2025 है। यह पूरी प्रक्रिया कौशल विकास केंद्रों (Skill Development Centres) के प्रमुख के कार्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है, जिनमें दिल्ली, मुंबई, वडोदरा, शिवसागर, और चेन्नई शामिल हैं। 

ONGC Apprentice Recruitment: Objective and Work Centres

• इस भर्ती का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र के लिए कौशल निर्माण पहल (Skill Building initiative for the Nation) के एक उपाय के रूप में प्रशिक्षुओं को जोड़ना है।
• ONGC अपने परिचालन क्षेत्रों (operational areas) के अंतर्गत 25 कार्य केंद्रों ('work centres') पर प्रशिक्षुओं को शामिल करने का प्रस्ताव करता है।
• उम्मीदवार को अपनी पसंद के अनुसार व्यापार/ट्रेड ('trade') और स्थान का चयन करना होगा, बशर्ते वह सभी पात्रता मानदंड (शैक्षणिक योग्यता, आयु, अधिवास/Domicile, आदि) को पूरा करता हो।
• यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक कार्य केंद्र/ट्रेड के लिए आवेदन करता है, तो ONGC के विवेकानुसार उसे केवल एक केंद्र और एक ट्रेड के लिए ही apprenticeship आवंटित की जाएगी।
• एक उम्मीदवार को किसी विशेष कार्य केंद्र के लिए तभी पात्र माना जाएगा जब वह उस केंद्र से संबंधित पात्र जिले (eligible District(s)) का निवासी (Domicile) हो या उसने अपनी आवश्यक योग्यता वहीं से प्राप्त की हो।

ONGC Apprentice Recruitment: Important Dates

इस apprenticeship engagement से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तिथियां निम्नलिखित हैं:
• विज्ञापन जारी करने और आवेदन आमंत्रित करने की तिथि: 16.10.2025
• ऑनलाइन आवेदन पोर्टल खुलने की तिथि: 16.10.2025
• आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि (साथ ही आयु की गणना के लिए कट-ऑफ तिथि): 06.11.2025
• परिणाम/चयन की तिथि (Date of Result/Selection): 26.11.2025
• यदि अपर्याप्त आवेदन प्राप्त होते हैं या उपयुक्त उम्मीदवारों की अपेक्षित संख्या उपलब्ध नहीं होती है, तो ONGC को आवेदन की तिथि बढ़ाने का अधिकार है।

ONGC Apprentice Recruitment: Sector-wise Total Seats

सभी ट्रेडों के लिए प्रशिक्षण की अवधि 12 महीने निर्धारित की गई है। ONGC द्वारा दी गई सीटों की कुल संख्या 2623 है। ये ट्रेड और सीटों की संख्या अस्थायी ('tentative') हैं और ONGC की आवश्यकता के अनुसार बदल सकती हैं। सेक्टर-वार सीटों की संख्या (Tentative No. of Seats) इस प्रकार है:
• उत्तरी सेक्टर (Northern Sector): 165 सीटें।
इसमें देहरादून, OVL दिल्ली, दिल्ली, और जोधपुर जैसे कार्य केंद्र शामिल हैं।
• मुंबई सेक्टर (Mumbai Sector): 569 सीटें।
इसमें मुंबई, पनवेल (Panvel), न्हावा (Nhava), गोवा (Goa), हजीरा (Hazira), और उरण (Uran) जैसे कार्य केंद्र शामिल हैं।
• पश्चिमी सेक्टर (Western Sector): 856 सीटें।
इसमें खंभात (Cambay), वडोदरा (Vadodara), अंकलेश्वर (Ankleshwar), अहमदाबाद (Ahmedabad), और मेहसाणा (Mehsana) जैसे कार्य केंद्र शामिल हैं。
• पूर्वी सेक्टर (Eastern Sector): 458 सीटें।
इसमें सिलचर (Silchar) और नजीरा और शिवसागर (Nazira & Sivasagar) जैसे कार्य केंद्र शामिल हैं。
• दक्षिणी सेक्टर (Southern Sector): 322 सीटें।
इसमें चेन्नई (Chennai), काकीनाडा (Kakinada), राजमुंदरी (Rajahmundry), और कराईकल (Karaikal) जैसे कार्य केंद्र शामिल हैं।
• केंद्रीय सेक्टर (Central Sector): 253 सीटें।
इसमें अगरतला (Agartala), कोलकाता (Kolkata), और बोकारो (Bokaro) जैसे कार्य केंद्र शामिल हैं। 

ONGC Apprentice Recruitment: Eligibility Criteria: Age and Relaxation

• आयु मानदंड के अनुसार, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।
• यह आयु 06.11.2025 को आधार मानकर गिनी जाएगी।
• अर्थात्, उम्मीदवार/आवेदक का जन्म 06.11.2001 और 06.11.2007 के बीच होना चाहिए।
• विभिन्न श्रेणियों (categories) के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट (Concession & Relaxation) दी गई है:
    ◦ SC/ST उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में 5 वर्ष की छूट है।
    ◦ OBC (Non-Creamy Layer) उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में 3 वर्ष की छूट है।
    ◦ PwBD (Persons with Benchmark Disabilities) श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 10 वर्ष तक की आयु में छूट दी जाएगी, PwBD (SC/ST) के लिए यह 15 वर्ष तक और PwBD (OBC Non-Creamy Layer) उम्मीदवारों के लिए 13 वर्ष तक है।

ONGC Apprentice Recruitment: Eligibility Criteria: Qualification and Scheme

प्रशिक्षुता (Apprenticeship) प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे आवश्यक न्यूनतम योग्यता रखते हैं और सभी मापदंडों को पूरा करते हैं।
• योग्यता आवश्यकताएं (Qualification Requirements):
ट्रेड अप्रेंटिस (Trade Apprentice) - NAPS: कई ट्रेडों जैसे Computer Operator and Programming Assistant (COPA), Electrician, Fitter, Instrument Mechanic, और Welder (Gas & Electric) के लिए ITI में संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट आवश्यक है। Library Assistant के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

कार्यकारी अप्रेंटिस (Executive Apprentice) - NAPS: Lab Chemist/Analyst- Petroleum Products के लिए B.Sc. (Chemistry) की आवश्यकता है। Secretarial Office Assistant – Oil & Gas के लिए स्नातक (Graduate) की आवश्यकता है। Fire Safety Supervisor (Oil & Gas) के लिए डिप्लोमा (Diploma) आवश्यक है।

तकनीशियन/ग्रेजुएट अप्रेंटिस (Technician/Graduate Apprentice) - NATS: Accounts Executive के लिए वाणिज्य में स्नातक की डिग्री (Bachelor’s degree in Commerce) आवश्यक है। Petroleum Executive के लिए भूविज्ञान (Geology) एक विषय के रूप में स्नातक होना चाहिए। सिविल एग्जीक्यूटिव (डिप्लोमा) के लिए इंजीनियरिंग की संबंधित शाखाओं में तीन साल का डिप्लोमा आवश्यक है।

• अन्य शर्तें:
दूरस्थ शिक्षा (distance learning) के माध्यम से प्राप्त योग्यताएं भी स्वीकार की जाएंगी, बशर्ते उन्हें संबंधित वैधानिक निकायों (statutory bodies) द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
वह उम्मीदवार जिसने आवश्यक योग्यता प्राप्त करने के बाद एक वर्ष या उससे अधिक की अवधि के लिए प्रशिक्षण या नौकरी का अनुभव प्राप्त किया है, वह Technician Apprentice के रूप में शामिल होने के लिए पात्र नहीं होगा।
कट-ऑफ तिथि (06.11.2025) तक, आवेदक को अपनी योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण किए हुए तीन साल पूरे नहीं होने चाहिए।

ONGC Apprentice Stipend Details
प्रशिक्षुओं को उनकी जुड़ाव अवधि ('period of engagement') के दौरान प्रशिक्षु अधिनियम (Apprentices Act) के अनुसार मासिक वजीफे ('monthly stipend') के लिए पात्र माना जाता है। वजीफे की राशि प्रति माह (Rupees) में इस प्रकार है:
• ग्रेजुएट अप्रेंटिस (B.A / B.Com / B.Sc / B.B.A/ B.E./ B.Tech): ₹12,300/-।
• तीन साल के डिप्लोमा वाले अप्रेंटिस (Three years Diploma): ₹10,900/-।
• ट्रेड अप्रेंटिस (10वीं/12वीं): ₹8,200/-।
• ट्रेड अप्रेंटिस (ITI Trade of one year duration): ₹9,600/-।
• ट्रेड अप्रेंटिस (ITI Trade of two year duration): ₹10,560/-।
• प्रशिक्षण की अवधि के दौरान प्रशिक्षु किसी भी TA-DA/बोर्डिंग या लॉजिंग खर्च के लिए पात्र नहीं होंगे। ONGC परिवहन (transportation) के लिए कोई वित्तीय सहायता प्रदान नहीं करेगा।

ONGC Apprentice Recruitment: Selection Process and General Conditions

• चयन का आधार: प्रशिक्षुओं के चयन का आधार विज्ञापन में निर्धारित योग्यता परीक्षा (qualifying examination) में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट होगी।
• यदि मेरिट में अंकों की संख्या समान होती है, तो अधिक आयु वाले व्यक्ति पर विचार किया जाएगा।
• आरक्षण (Reservation) SC/ST/OBC/PwBD श्रेणियों के लिए भारत सरकार की नीति के अनुसार लागू होगा।
• किसी भी प्रकार की पैरवी या प्रभाव डालना ('canvassing or influencing') स्वीकार्य नहीं होगा और इसके परिणामस्वरूप उम्मीदवारी खारिज हो सकती है।
• रोजगार की गारंटी नहीं: ONGC प्रशिक्षुता अवधि के दौरान और/या उसके बाद नियमित रोजगार ('regular employment') देने के लिए बाध्य नहीं होगा। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद, उम्मीदवारों को उनके संबंधित कार्य क्षेत्र से मुक्त कर दिया जाएगा।
• उम्मीदवार की उम्मीदवारी अनंतिम (provisional) होगी और प्रमाण पत्रों के सत्यापन पर निर्भर करेगी।
• चयनित उम्मीदवारों का जुड़ाव प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 की आवश्यकताओं के अनुसार चिकित्सा रूप से फिट (medically fit) घोषित होने पर निर्भर करता है।

ONGC Apprentice Recruitment: How to Apply

आवेदन पत्र कागज आधारित ('Paper based applications') स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा।
• NAPS ट्रेड्स के लिए पंजीकरण (Registration for NAPS Trades):
क्रम संख्या (Sl.No.) 1 से 29 तक के ट्रेड्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारत सरकार के Skill India पोर्टल https://apprenticeshipindia.gov.in पर 16.10.2025 से पंजीकरण करना होगा।
• NATS ट्रेड्स के लिए पंजीकरण (Registration for NATS Trades):
क्रम संख्या 30 से 39 तक के ट्रेड्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (BOAT) के पोर्टल https://nats.education.gov.in पर 17.10.2025 से पंजीकरण करना होगा।

ONGC Apprentice Recruitment Notification PDF Download 

भारत सरकार की कंपनी, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षुओं को शामिल करने के लिए जारी किए गए विज्ञापन/ अधिसूचना हेतु कृपया यहां क्लिक कीजिए। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर ONGC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड 18 पेज की PDF File ओपन हो जाएगी। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और DOWNLOAD कर सकते हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!