Sugamya Bharat App यहां से DOWNLOAD करें, दिव्यांग भारतीय नागरिकों के लिए

गोवा, 11 अक्टूबर 2025
: भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD) ने पर्पल फेस्ट के दौरान नया 'सुगम्य भारत ऐप' लॉन्च किया। यह ऐप दिव्यांगजनों को सूचनाओं, सरकारी योजनाओं और सुगम्य सेवाओं तक आसानी से पहुंच मुहैया कराएगा, जिससे कोई भी पीछे न छूटे। दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए इस समाचार में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर की डायरेक्ट लिंक भी दी जा रही है ताकि दिव्यांगजन किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति का शिकार न बन जाएं।

The leaders and creators

लॉन्च का नेतृत्व DEPwD के सचिव राजेश अग्रवाल ने ALIMCO के स्टॉल पर किया। मौके पर अतिरिक्त सचिव मनमीत कौर नंदा, उपमहानिदेशक ऋचा शंकर, संयुक्त सचिव (फाइनेंशियल एडवाइजर) देबोलीना ठाकुर और ALIMCO के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे। SBI फाउंडेशन के सहयोग से विकसित यह ऐप NAB दिल्ली, iSTEM और मिशन एक्सेसिबिलिटी के तकनीकी पार्टनरशिप में तैयार किया गया है।

Sugamya Bharat App: Android और iOS दोनों पर उपलब्ध

User-first और accessibility-first approach के साथ redesign किया गया यह ऐप भारत का digital accessibility hub बनेगा। इसमें screen reader compatibility, voice navigation और multilingual support जैसे फीचर्स हैं, जो इसे seamless interface देते हैं। Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध, यह ऐप कई भारतीय भाषाओं में काम करता है और assistive technologies के साथ fully compatible है।

Sugamya Bharat App: Special features

ऐप की खासियतें वन-स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में उभरती हैं। Accessibility mapping फीचर से यूजर्स पब्लिक प्लेसेस को accessibility standards के आधार पर locate और rate कर सकते हैं, जिससे community-driven data collection को boost मिलेगा। एक क्लिक पर सरकारी स्कीम्स, स्कॉलरशिप्स, बेनिफिट्स और जॉब ऑपर्चुनिटीज की consolidated directory उपलब्ध हो जाती है—बिना multiple portals पर घूमने की जरूरत। इसमें दिव्यांगजनों के लिए स्पेशली क्यूरेटेड गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर की जॉब्स व एजुकेशन लिस्ट भी शामिल है। Grievance redressal मॉड्यूल से यूजर्स inaccessible infrastructure और सर्विसेज पर डायरेक्टली कंप्लेंट्स लॉज कर सकते हैं, जिससे पब्लिक स्पेसेस अधिक accountable बनें। 

Sugamya Bharat App: Key features 

1. Sign up: वन-टाइम साइन-अप यूजर लॉगिन के लिए।
2. Dashboard: लॉगिन के बाद complaints lodge और monitor करने के लिए।
3. Appreciation for facilities used by Divyangjan।
4. यूजर द्वारा lodged complaints और real-time status tracking।
5. Lodged complaint के लिए reminder भेजने और status track करने की facility।
6. Complaint या appreciation register करने पर email acknowledgement।
7. DEPwD द्वारा पोस्ट latest events, advisories और guidelines के updates।
8. Available infrastructure की geotagged picture upload करने का provision।
9. Accessibility features integration, जो Divyangjan को hassle-free navigation enable करता है।

Sugamya Bharat App Direct link for download 

लॉन्च इवेंट में SBI फाउंडेशन के चेयरमैन जगन्नाथ साहू और CEO शशि भूषण, NAB दिल्ली के चेयरमैन पी.डी. दहरियाल और जनरल सेक्रेटरी प्रशांत रंजन वर्मा जैसे प्रमुख लोग उपस्थित थे। इस मोबाइल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करने के लिए iOS iPhone वाले यहां क्लिक करें और एंड्रॉयड स्मार्टफोन वाले यहां क्लिक करें। क्लिक करते ही आप App Store अथवा Google Play Store के उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर सम में भारत एप्लीकेशन डायरेक्ट इंस्टॉल करने के लिए उपलब्ध है। क्लिक करते ही एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!